यूट्यूब एक बेहद फेमस सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग लगभग हर मोबाइल यूजर वीडियो देखने और म्यूजिक के लिए करता है. अब यूट्यूब के द्वारा प्रीमियम प्लान भी दिए जाने लगें हैं. जिनका यूज कर यूजर्स बिना ऐड के भी गाना सुन सकते हैं. साथ ही स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर भी इस पेड प्लान में दिए जाते हैं. यूजर्स अक्सर ऑफिस में, घर में या किसी फ्रेंड के सिस्टम में यूट्यूब पर अपनी प्लेलिस्ट सुनने के लिए लॉग इन कर लेते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी यूट्यूब हिस्ट्री कोई भी और व्यक्ति न देख पाए, तो आपको इसे बार-बार डिलीट करने की जरूरत नहीं है. इस आसान सी ट्रिक की मदद से आप ऑटो डिलीट पर हिस्ट्री ऑप्शन को सेट कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है सारा प्रोसेस?

•    इसके लिए आपको गूगल अकाउंट से लॉग इन करना है.

•    इसके बाद आपको गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना है और राईट साइड में आ रहे सेटिंग आप्शन पर जाना है.

•    यहां आप अपने गूगल अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं, इसके लिए आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

•    अब आप गूगल अकाउंट पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.

•    स्क्रीन पर आपको Privacy and Personalization के तहत Manage your data and privacy का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें.

•    अब आपको नीचे स्क्रॉल कर हिस्ट्री सेटिंग पर जाना होगा.

•    फिर YouTube History पर क्लिक करें.

•    यहां Turn On ऑप्शन सेलेक्ट कर लें.

•    अब Auto Delete (on) ऑप्शन सेलेक्ट कर दें.

•    अब आपके सामने एक पॉप अप ओपन होगा.

•    अब यहां आप अपनी मर्जी के अनुसार समय सेलेक्ट कर सकते हैं, कि कितने समय बाद आपकी हिस्ट्री क्लियर हो जाएगी,

•    आपके पास 3 ऑप्शन 3 महीने, 18 महीने और 26 महीने का ऑप्शन होगा.

•    फिर नीचे आर रहे Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

•    अब कन्फर्मेशन के लिए Confirm बटन पर क्लिक करें.

•    बस इसके बाद आप बेफिक्र हो जाएं, आपकी youtube हिस्ट्री अपने आप ही डिलीट होती रहेगी.