चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लनोवो की सब्सिडिरी ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 5जी (Motorola razr 5G) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 1,24,999 रुपये में उतारा है. स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कंपनी ने 5 अक्टूबर से शुरू करने की भी अनाउंसमेंट आज कर दी. इसकी बिक्री 12 अक्टूबर 2020 से शुरू हो जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10,000 रुपये सस्ते में खरीदने का ऑप्शन

आप चाहें तो Motorola razr 5G को 10,000 रुपये कम में भी खरीद सकते हैं. यानी 1,14,999 रुपये में आप यह फोन खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड होना चाहिए और ईएमआई ट्रांजेक्शन से खरीदारी की जा रही हो. ईएमआई ट्रांजेक्शन से खरीदारी पर 10,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

स्मार्टफोन को जानिए

  • फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 5जी में 6.2 इंच फोल्डेबल और फ्लेक्स व्यू डिस्प्ले लगा है. साथ ही 2.7 इंच का एक्सटर्नल टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है.
  • इसमें मेन और सेल्फी कैमरा 48 मेगापिक्सल का लगा है
  • फोन में Qualcomm® Snapdragon™ 765G Adreno™ 620 GPU प्रोसेसर मौजूद है जो फोन के परफॉर्मेंस को स्मूथ रखता है

(ज़ी बिज़नेस) 

  • इसमें रैम और स्टोरेज क्षमता क्रमश: 8GB और 256GB है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लग सकता है
  • मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 पर बेस्ड है यह फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 5जी 
  • इसमें आपको फिंगर प्रिंट रीडर भी मौजूद है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

  • इसमें 2800mah बैटरी लगी है जो फुल चार्ज होने पर  पूरे दिन अच्छा बैटरी बैकअप देती है 
  • मोटोरोला रेजर 5जी का वजन 192 ग्राम है और पॉलिश्ड ग्रेफाइट कलर में उपलब्ध है.
  • इस फोन में बॉटम पोर्टेड लाउडस्पीकर है और चार माइक्रोफोन लगे हैं. हां इसमें हेडफोन जैक नहीं है
  • यह एक डुअल सिमकार्ड फोन है

ऑनलाइन यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ऑफलाइन खरीदना चाहें तो बड़े स्टोर पर जाकर भी खरीद सकते हैं. मोटोरोला रेजर 5जी पर रिलायंस जियो की तरफ से भी शानदार ऑफर है. इसके तहत 14,997 रुपये की बचत कर सकते हैं.