Flipkart Amazon Diwali Sale 2021: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने दिवाली सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपनी सेल 28 अक्टूबर से शुरू कर रही है, जो कि 3 नवंबर तक चलेगी. इसके अलावा अमेजन की फिलहाल सेल जारी है, उम्मीद है कि दिवाली पर कंपनी अपने ग्राहकों को ढ़ेरों ऑफर्स दे. ये सेल के लिए आपके लिए (Festive Season Sale) ढेरों ऑफर्स और कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट लेकर आई है. सबसे खास बात है कि इस सेल में स्मार्टफोन और टैबलेट (flipkart diwali sale laptop) पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. 

Flipkart Big Diwali Sale में मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Flipkart Big Diwali Sale सेल में किसी प्रोडक्ट (flipkart diwali sale iphone) की खरीददारी पर आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन इस डिस्काउंट का लाभ वही यूजर्स उठा सकेंगे जिनके पास SBI बैंक का डेबिट व क्रेडिट है. इसके अलावा स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीदने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं सेल में आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर बेहद ही कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकेंगे. इसके अलावा मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ ही स्मार्ट अपग्रेड भी मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद है कि सेल शुरू होने से एक दिन पहले कंपनी इसकी जानकारी शेयर करेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Flipkart Crazy Deals का उठाएं आनंद

यूजर्स चाहें तो Flipkart Big Diwali Sale के तहत डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक, स्पीकर व अन्य प्रोडक्ट्स को भी आकर्षक डिस्काउंट का लाभ उठाकर कम कीमत में खरीद सकेंगे. स्मार्ट टीवी पर भी आपको 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. (Discount on Smartphones) बता दें कि इस बार सेल के दौराप ‘Flipkart Crazy Deals’ भी चलाई जाएगी और यूजर्स रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे इस डील में हिस्सा ले सकेंगे. हर घंटे का आपको एक शानदार डील का लाभ उठाने का मौका मिलेगा. 

Amazon पर मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स 

अमेजन भी आपको अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को सर्प्राइज करने के लिए ढ़ेर सारे ऑफर्स लेकर आया है. Electronic आइटम्स पर कंपनी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टीवल पर 70% तक की छूट दे रही है. जो लोग इन ऑफर्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं, वो अमेजन की ऑफिशियल साइट पर जाकर प्रोडक्ट्स के डिस्काउंट और वैरायटी देख सकते हैं. इस बात की जानकारी अमेजन ने ट्वीट कर दी है. (Amazon Sale on Electronic products) कंपनी ने बताया कि, 'अपने लव्ड वंस को गिफ्ट देकर सरप्राइज करें, Amazon Great indian Festival सेल में इलेकट्रॉनिक्स आइटम्स पर पाएं 70% तक की छूट.'

लैपटॉप और स्मार्टफोन्स पर 40% की छूट

इस सेल में Lenovo Ideapad Slim 3 लैपटॉप को 33,990 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसकी ओरिजनल कीमत 52,190 रुपए है. इसके अलावा आप Apple Watch SE (GPS, 44 mm) को भी डिस्काउंटेड ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे. यानी 32,900 रुपए की कीमत वाली ये वॉच आप 27,900 रुपए में खरीद सकते हैं.  Mobile और Accessories पर मिलेगी 40% तक की छूट. इसके अलावा अगर आप Credit-Debit कार्ड या फिर ईएमआई से पेमेंट करते हैं तो 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें Axis, ICICI, Amazon Pay, Citi और IndusInd बैंक शामिल है. 

इसके अलावा आप Dhanteras के इस पावन अवसर पर Gold और Silver पर 20% तक की छूट पा सकते हैं. वहीं सिल्वर और गोल्ड की ज्वैलरी खरीदने पर भी आपको 40% तक की छूट मिलेगी. साथ ही कंपनी धनतेरस के मौके पर कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है. स्मार्टफोन्स पर 40%, TVs और projector पर 65%, Refrigerators और AC पर 40%  तक की छूट मिल रही है.