FAU-G Launch Today: भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) पर आज भारत का देसी मोबाइल गेम FAU-G लॉन्च होने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले, FAU-G: Fearless और United Guards के निर्माताओं ने एंड्रॉइड (Android) वर्जन 8 और उसके ऊपर के स्मार्टफोन के लिए इसके प्री-रजिस्ट्रेशन (Pre-registration) का विस्तार किया. पिछले हफ्ते, डेवलपर्स ने कहा था कि इस गेम ने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर 4 मिलियन से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन देखे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FAU-G के प्री-रजिस्ट्रेशन Google Play Store पर लाइव हैं, डेवलपर्स ने विशेष रूप से घोषणा नहीं की है कि क्या गेम एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफार्मों के लिए आएगा. आज रिलीज़ होने वाले गेम के साथ, आइए हम इस बारे में जानकारी लें कि गेम को कैसे डाउनलोड करें और एफएयू-जी (FAU-G) के लिए प्री-रजिस्ट्रेश  कैसे करें

हमारी सहयोगी टीम Zee News की खबरे में दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक नए गेम FAU-G को ऐप स्टोर पर लॉन्च नहीं किया गया है. अभी भी प्ले स्टोर (Play Store) में FAU-G सर्च करने पर प्री-रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन ही दिख रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज किसी भी समय इस गेम को लॉन्च किया जा सकता है. 

हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से इस इस मोबाइल गेम की घोषणा की थी. पहले इस गेम को अक्टूबर में लॉन्च होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस गेम की लॉन्चिंग डेट 26 जनवरी बताई गई है.

गलवान घाटी पर आधारित होगा Game

nCore गेम्स के को-फाउंडर Vishal Gondal ने बताया कि गेम का पहला लेवल या फर्स्ट फेज गलवान घाटी पर आधारित होगा, जहां पिछले साल भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. हालांकि, इस गेम को PUBG Mobile का देसी रिप्लेसमेंट माना जा रहा, लेकिन दोनों गेम्स के काफी अंतर है. जहां पबजी एक बैटल रॉयल गेम था, वहीं FAU-G एक्शन गेम है.

कहां से कर सकते हैं FAU-G Download?

FAU-G ऐप पेज नवंबर 2020 में ही गूगल प्ले स्टोरेज पर लाइव हो गया था, जहां से इसे प्री-रजिस्टर किया जा सकता है. प्री-रजिस्टर के बाद यूजर्स को एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा, जो बताएगा कि गेम डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है या नहीं. यह गेम ऑटोमेटिक ही डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यदि आपने प्री-रजिस्टर नहीं किया है तो आपको गूगल प्ले से इसे डाउनलोड करना होगा. इस गेम को शुरुआती दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन मिले हैं. हाल में ही गेम प्री-रजिस्ट्रेशन की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें