Facebook Ray Ban Stories: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook कमाल का ट्रेंड लेकर आया है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए गज़ब का चश्मा निकाला है. यूजर्स को अपनी ओर अट्रेक्ट करने का मौका फेसबुक कभी नहीं छोड़ता. Facebook ने पहला यूनिक स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया है, जिसका नाम Ray-Ban Stories रखा गया है. इस चश्में की खास बात ये है कि इसे लगाकर आप चोरी छिपे किसी की भी वीडियो रिकॉर्ड (Video Recording) कर सकते हैं. आइए इस स्मार्ट ग्लास (Ray-Ban Stories) के बारे में बताते हैं कुछ बातें

Ray-Ban Stories की कीमत और उपलब्धता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इस चश्में को जारी कर फेसबुक ने अपने फैंस को काफी खुश कर दिया है. Facebook ने Ray-Ban के साथ हाथ मिलकर Ray-Ban Stories स्मार्ट ग्लास को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 299 डॉलर यानि 21,957 रुपये रखी है. हालांकि इसे अभी कुछ ही देशों में लॉन्च किया गया है. जिसमें US, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, इटली और UK शामिल हैं. यह डिवाइस इन देशों में चुनिंदा स्टोर्स पर ही Sale के लिए उपलब्ध होगा. भारत में Ray-Ban Stories स्मार्ट ग्लास कब लॉन्च होंगे, कंपनी ने इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Ray-Ban Stories स्मार्ट ग्लास में ऐसा क्या है खास?

Ray-Ban Stories स्मार्ट ग्लास में खास बात ये है कि इसमें 5MP के 2 फ्रंट कैमरे उपलब्ध हैं. इनकी मदद से आप फोटो क्लिक करने के साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आपको चश्में में दिए गए एक फिजिकल बटन पर क्लिक करना होगा. इस चश्में से आप 30 सेकेंड तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. और तो और इसमें आपको Facebook Assistant वॉयस कमांड भी मिलेगा, यानि की इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने हाथों का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है. 

वहीं जो फोटो क्लिक या वीडियो रिकॉर्डिंग आपने की हैस, उसे आप सोशल मीडिया पर या अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर कर सकेंगे. Facebook का नया स्मार्ट ग्लास ios और एंड्राइड दोनों प्लेटफॉर्म से कनेक्ट हो सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इससे क्लिक की गई फोटो और बनाई गई वीडियो को आप फेसबुक पर ही नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मैसेंजर, ट्विटर और स्नैपचैट पर भी शेयर कर सकते हैं.