Facebook Shut down Facial Recognition System: दुनिया के नंबर वन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने हाल ही में अपना नाम बदल डाला है. फेसबुक अब मेटा के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स के लिए सेफ्टी के रूप में कई बड़े बदलाव कर रही है. मंगलवार को कंपनी ने फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम (Facial Recognition System) को बंद करने की जानकारी दी. कंपनी अब 100 करोड़ के ज्यादा लोगों के फेसियल रिकोग्निशन से जुड़ा डेटा डिलीट करेगी. दरअसल ये कदम मेटा की तरफ से दुनिया भर में Face Recognition तकनीक के गलत इस्तेमाल को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए उठाया गया है.

100 करोड़ से ज्यादा होंगे टेम्लेट रिमूव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटा की पोस्ट के मुताबिक, 'फेसबुक के एक्टिव यूजर्स में से एक तिहाई से ज्यादा लोगों ने हमारी चेहरे पहचानने की सेटिंग को स्वीकार किया है और वो पहचान करने में सफल रहे हैं. इसकी को देखते हुए अब एक अरब यानि 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के चेहरे पहचानने के टेम्लेट को मिटाया जाएगा.

मेटा ने कहा, हम फेसबुक पर फेस रिकग्निशन सिस्टम (Facial Recognition System) को बंद कर रहे हैं. जिन लोगों ने इसे चुना है, अब फ़ोटो और वीडियो में स्वचालित रूप से पहचाना नहीं जाएगा और हम 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के व्यक्तिगत चेहरे की पहचान टेम्प्लेट हटा देंगे.

कुछ सर्विसेस रहेंगी जारी

इसके अलावा मेटा बताया कि फेस रिकोग्निशन तकनीक को दुनिया भर से हटाने का काम दिसंबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है. हालांकि कुछ सर्विसेस के लिए ये तकनीक इसके बाद भी जारी रहेगी. मेटा ने एक ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी कि अगर पर्सनल डिवाइस या अकाउंट लॉक हो गया हो तो उसे खोलने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल हो सकेगा.

फेसबुक की नई पैरेंट (होल्डिंग) कंपनी ‘मेटा’ के वाइस प्रेसिडेंट (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जेरोम पसेंटी (Jerome Pesenti) ने कहा कि यह फैसला तकनीकी इतिहास में फेस रिकोग्निशन की उपयोगिता को लेकर अहम बदलाव का प्रतिनिधित्व करेगा.