Facebook Reels: फेसबुक अपने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम जैसा नया फीचर लेकर आय़ा है. कंपनी ने शॉर्ट वीडियो बनाने वाले फीचर Reels को 150 से भी ज्यादा देशों में रोल आउट कर दिया है. ये ऐप दुनियाभर में फेमस TikTok को तगड़ा कॉम्पीटीशन देगा. फेसबुक पर यूजर्स को 60 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो क्रिएट करने का मौका मिलेगा. अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर क्रॉस प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी शेयर कर सकेंगे. आइए जानते हैं क्या होगा इसमें ऐसा खास.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात की जानकारी फेसबुक ने अपने यूजर्स को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. मेटा (Meta) ने बताया कि, 'फेसबुक रील्स को ग्लोबली लॉन्च किया गया है, जो कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई के लिए नया जरिया देगा.' मेटा ने अपने ब्लॉग में आगे कहा कि, 'हम आज Facebook Reels को iOS और Android डिवाइसेज के लिए 150 से ज्यादा देशों में रोल आउट कर रहे हैं, ताकि क्रिएटर्स को पैसा कमाने के लिए बड़ा बाजार मिलेगा. साथ ही, नए क्रिएशन टूल्स को भी इसमें जोड़ा जा रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कमाई का मिलेगा नया जरिया

मार्क जकरबर्ग के अनुसार, वीडियो क्लिपिंग टूल को तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, 'क्रिएटर्स लाइव और लॉन्ग फॉर्म में वीडियो पब्लिश कर सकेंगे. इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम के रील्स (Reels) फीचर के जरिए कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई के लिए नया तरीका भी पेश किया गया है.'

क्या होगा ऐसा खास?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई के लिए Reels फीचर को ग्लोबली रोल आउट करने के साथ-साथ बैनर्स और स्टीकर्स पर पॉप-अप होने वाले एडवर्टाइजमेंट के जरिए रिवेन्यू कमाने के तरीकों को भी टेस्ट कर रहा है. इसके अलावा फेसबुक की तरफ से रील्स बनाने वाले ऐसे यूजर्स को बोनस देगी, जिसकी रील्स पर 30 दिनों में कम से कम 1000 व्यूज होंगे.

ब्लॉग में मेटा ने बताया कि यूजर्स के लिए नया अपडेट रोल आउट किया गया है, जिसमें Facebook Reels को नई जगह और स्टोरी फीचर्स के वॉच टैब में देखा जा सकता है. इसे न्यूज फीड के ऊपर वाले टैब में यूजर अब स्पॉट कर सकेंगे.