Facebook Messenger new features: फेसबुक मैसेंजर ने अपने यूजर्स को एक सेफ और सिक्योर एक्सपीरिएंस देने के लिए कई दमदार फीचर्स ऐड किए हैं. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, स्क्रीनशॉट डिटेक्शन, मैसेज रिएक्शन, टाइपिंग इंडीकेटर्स, समेत कई अन्य फीचर्स शामिल हैं.

2016 में लॉन्च हुआ था फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेंजर ने 2016 में अपने चैटिंग में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (E2EE) फीचर को जोड़ा था, तब इसे फेसबुक मैसेंजर कहा जाता था. मेटा तब भी फेसबुक था. अब बहुत सी चीजें बदल गई हैं, लेकिन टेक्स्ट को एन्क्रिप्ट करने के लिए टॉगल के साथ दी जाने वाली वैकल्पिक सुविधा पूरी तरह से सभी के लिए शुरू हो गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मेटा ने डिफॉल्ट रूप से एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड पर स्विच करने की चर्चा है, लेकिन इसके अगले साल के पहले शुरू होने की संभावना नहीं है. कुछ रेगुलेटर्स का दावा है कि इससे पब्लिक सेफ्टी को नुकसान होगा.

यूजर्स को मिलेगा वैनिश मोड

मैसेंजर में यूजर्स दो तरीकों से सुरक्षित चैट में शामिल हो सकते है. इसके लिए वे वैनिश मोड (Vanish Mode) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर मौजूदा चैट पर स्वाइप करके वैनिश मोड में एंटर कर सकते हैं, जहां एक बार विंडो बंद होने पर यह चैट खुद से गायब हो जाते हैं. इसका मूल वर्जन 2016 में लॉन्च किया गया था.

इसके साथ ही यह जब आप एक नई चैट शुरू करते हैं, तो आप लॉक आइकन को टॉगल करके इसे चालू कर सकते हैं. इस फीचर के साथ ही मैसेंजर में कुछ नई सुविधाएं भी ऐड है. इसमें आप मैसेज का रिप्लाई करने या फॉरवर्ड करने के लिए GIF, स्टिकर, रिएक्शन का उपयोग कर सकते हैं. एन्क्रिप्टेड चैट में अब यूजर्स को वेरिफाइड बैज भी मिलता है, जिससे सही अकाउंट की पहचान की जा सके.

स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन फीचर

यूजर्स अब चैट में एक्सचेंज किए गए मीडिया को सहेज भी सकते हैं. इसके साथ ही एक Snapchat जैसा स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन फीचर भी ऐड किया है, जिसे अगले हफ्ते से शुरू किया जाएगा. WhatsApp यूजर्स भी काफी समय से इस फीचर का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अगर मैसेंजर में यूजर्स को यह फीचर मिल रहा है, तो जल्द ही WhatsApp यूजर्स को भी यह स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन फीचर मिलने की संभावना है.