META (फेसबुक) द्वारा हम कई जगह लॉग इन करते हैं. अकाउंट में हमारा कई तरह का डाटा स्टोर भी रहता है. जितना जरूरी है अपना डाटा सिक्योर करना उतना ही जरूरी है अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्योर करना. हो सकता है आपने कभी अपना अकाउंट किसी अन्य जगह से लॉग इन किया हो और आप अकाउंट लॉगआउट करना भूल गए हों. META यानि की FACEBOOK आपको ये सुविधा देता है जिसके द्वारा आप पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट किन-किन जगहों से उपयोग किया जा रहा है.

ऐसे चेक करें fb पर एक्टिविटी स्टेटस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सबसे पहले आपको fb की मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करना है.

2. इसके बाद आपको दाहिनी तरफ तीन लाइनों से बना आइकॉन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

3. अब सेटिंग बटन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद आपको एक सर्च बटन ऑप्शन दाहिनी तरफ, ऊपर की ओर देखने मिल जाएगा. इस पर क्लिक करें.

5. यहां आपको लिखना है "Activity Log" और इसे सर्च करें.

6. "Activity Log" में सबसे नीचे की तरफ आपको कई ऑप्शन देखने मिलेंगे जैसे कि, Login Logouts, Active sessions, search history आदि.'

7. active session ऑप्शन में जाकर आप पता लगा सकते हैं कि इस समय आपका अकाउंट कहां से उपयोग किया जा रहा है.

8. लॉग इन, लोग आउट ऑप्शन में आपको ये पता चलेगा की कब और कहां-कहां आपका अकाउंट खोला गया है. 

9. जगह के साथ-साथ आपको अकाउंट खोलने का माध्यम भी पता चल जाएगा. जैसे कि मोबाइल या लैपटॉप.

ये जगह आपको फेसबुक ip address के माध्यम से सिंक करता है. इसलिए आपको स्टेट का नाम ही पता चल सकता है. लेकिन किसी भी तरह का unknown लॉग इन आप आसानी से पहचान जाते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

अनजान अकाउंट को कर सकते हैं रिमूव

अगर आपको लॉग इन, लोग आउट ऑप्शन में या फिर एक्टिव सेशन के ऑप्शन में कोई भी अनजान नाम दिखाई देता है तो इसे आप तुरंत ही रिमूव कर सकते हैं.

अकाउंट करें सिक्योर

अगर आपको कोई अनजान एक्टिविटी दिखाई दे तो तुरंत इसे रिमूव कर अपने अकाउंट का password change करें और अकाउंट को सभी अन्य जगहों से लॉगआउट की कमांड दें. ऐसा करते ही सभी अन्य डिवाइस से आपका अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा.

search history भी कर सकते हैं पता

इतना ही नहीं आप "Activity Log" के जरिए अपनी पुरानी सर्च हिस्ट्री देख और रिमूव भी कर सकते हैं. इससे आपको अंदाजा लग जाता है कहीं कोई अनजान व्यक्ति तो आपका अकाउंट उपयोग नहीं कर रहा है.