Facebook new App news: दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म-टिकटॉक (TikTok) को कड़ी टक्कर देने के लिए इस बार एक नए ऐप को लॉन्च कर दिया है, जिसकी मदद से रैप्स को क्रिएट और शेयर किया जा सकेगा. IANS की खबर के मुताबिक, बीएआरएस (BARS) के नाम से यह ऐप अमेरिका में एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर उपलब्ध है. इससे यूजर्स रैप को आसानी से बनाकर शेयर कर सकेंगे. बार्स की मदद से तमाम उपकरणों और प्रोडक्शन पर भारी निवेश किए बिना ही रैपर्स अपने कंटेंट पर फोकस कर इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद-ब-खुद इसे रिकॉर्ड कर सकेंगे (Be able to record it on their own)

खबर के मुताबिक, फेसबुक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ऑडियो प्रोडक्शन टूल्स काफी जटिल और महंगे होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान नहीं होता है. बार्स के साथ आप प्रोफेशनल तरीके से तैयार हमारे किसी बीट या धुन का सलेक्शन कर सकेंगे, लिरिक्स लिख सकेंगे और खुद-ब-खुद इसे रिकॉर्ड कर सकेंगे. 

(रॉयटर्स)

आपको ऑटोमैटिक राइम्स सुझाए जाएंगे (You will be recommended automatic rhymes)

कंपनी ने आगे कहा कि किसी गीत के बोल को लिखने के दौरान इसका फ्लो सही से बरकरार रहे, इसके लिए बार्स की तरफ से आपको ऑटोमैटिक राइम्स सुझाए जाएंगे. आप चाहे तो चैलेंज मोड में जाकर शब्दों की पंक्तियों में खुद से भी किसी शब्द का सुझाव दे सकते हें. बार्स में कई तरह के ऑडियो होंगे, जिनमें से किसी एक को चुना जा सकता है. इसमें अपनी रचना को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए विजुअल फिल्टर्स का भी सहारा लिया जा सकता है.

म्यूजिक के क्षेत्र में बार्स एनपीई टीम का दूसरा लॉन्च (Second launch of BARS NPE team in the field of music)

फेसबुक के इंटरनल आर एंड डी समूह में न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (एनपीई) टीम का हाथ इस नए एक्सपेरिमेंटल ऐप के पीछे है. म्यूजिक के क्षेत्र में बार्स एनपीई टीम का दूसरा लॉन्च है. इससे पहले इनके द्वारा पिछले साल म्यूजिक वीडियो ऐप ‘कोलैब’ को लॉन्च किया जा चुका है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.