फेसबुक और इंस्टाग्राम ने वर्चुअल दुर्गा पूजा समारोह को और ज्यादा मनोरंजक बनाने में मदद करने के लिए फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग का एक बंडल लॉन्च किया है. इनमें मज़ेदार और आकर्षक स्टोरीज, रील्स, फेसबुक पोस्ट और विशिष्ट हैशटैग जैसे # DurgaPujo2020, #ShubhoMahalaya, #FBDurgaPujo, #IGDurgaPujo बनाने के लिए इमर्सिव AR फ़िल्टर और स्टिकर शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए फीचर्स:

प्लेटफार्म के मुताबिक पूजापरिक्रमा नाम के एआर इफेक्स से लोग घर बैठे पूजा और पंडाल का आनंद ले सकते हैं. साथ ही इन दिनों में दुर्गा पूजो जीआईएफ (Durga Pujo GIF) भी लॉन्च किया है, जिन्हें पूजो  (Pujo) सर्च वर्ड के जरिए आसानी से खोजा जा सकता है. इसी तरह ‘Durga Pujo’ नाम का भी एक AR इफेक्ट पेश किया गया है. इससे आप अपने हेड के एक कैजुअल टिल्ट से ही मां दुर्गा और असुर के बीच स्विच कर पाएंगे. आप इससे अच्छी स्टोरीज बना पाएंगे.

दुर्गा पूजो जीआईएफएफ - पहली बार फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुर्गा पुजो जीआईएफ को लॉन्च किया है, जो आसानी से 'पूजो' शब्द के साथ खोजा जा सकता है, ताकि आपकी इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स को मजेदार बनाया जा सके. इन्हें सप्तमी, अष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों से लेकर धनकुची नाच और 'सिंदुर खेत' जैसे प्रमुख उत्सवों में पूजो की भावना को पकड़ने के लिए बनाया गया है.

नई कंटेंट प्रोग्रामिंग में शामिल हैं:

Reely Phataphati Pujo- इंस्टाग्राम के नए शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीचर रील्स पर पूजा स्पेसिफिक कंटेंट्स इन हैशटैग्स पर उपलब्ध होंगे- #AmarPujoReel, #DurgaPujoReel, #FeelKaroReelKaro, #FeelItReelIt, #FeelKorboReelKorbo, #ReelyPhataphatiPujo #PujoDekhechiReelKorechi, #PujoFeelershaateyReel , #PujoReelChallenge, #DurgaPujo2020, #ShubhoMahalaya, #FBDurgaPujo and #IGDurgaPujo.

पश्चिम बंगाल के 35 टॉप पब्लिक फिगर और क्रिएटर्स इस साल सेलिब्रेशन में एक्टिव होकर हिस्सा लेंगे और अपनी पूजा सेलिब्रेशन को FB लाइव, पोस्ट और IG स्टोरीज के जरिए दिखाएंगे. इनमें प्रोसेनजीत चटर्जी, रिताभरी चक्रवर्ती, बॉन्ग गाय, प्रियम घोष, इंद्राणी विश्वास (वंडर मुन्ना) के नाम शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फेसबकु लाइव- लोग घर से ही देशभर के पूजा पंडालों के अलग-अलग फेसबुक लाइव के जरिए पूरा रिचुअल्स देखे पाएंगे और इनमें हिस्सा ले सकेंगे.