Facebook, Instagram removes content: फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मेटा ने सोमवार को कहा कि यूजर्स की डेटा सिक्योरिटी को देखते हुए उसने सितंबर में फेसबुक और इंस्टाग्राम से 30 मिलयन से अधिक कंटेंट को हटा दिया है.

फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाए गए इतने कंटेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया कंपनी इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स 2021 के अनुपालन में Facebook के लिए 10 पॉलिसी को लेकर 26.9 मिलियन कंटेंट और Instagram की 9 पॉलिसी को लेकर 3.2 मिलियन से अधिक कंटेंट को हटा दिया. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Meta के प्रवक्ता ने कहा, "इस रिपोर्ट में उन कंटेंट की डीटेल्स है, जिस पर खुद कार्रवाई करते हमने अपने प्लेटफॉर्म स हटा दिया है. इसमें यूजर्स की शिकायतों और उन शिकायतों पर की गई कार्रवाई की भी डीटेल्स है."

पब्लिश की चौथी मासिक रिपोर्ट

कंपनी ने बताया कि आईटी नियमों के अनुसार हमने 30 दिनों (01 सितंबर से 30 सितंबर) की अवधि के लिए अपनी चौथी मासिक अनुपालन रिपोर्ट पब्लिश की है.

सितंबर में Meta को भारत में 708 रिपोर्ट मिला और कंपनी ने उन सभी का जवाब दिया. इन रिपोर्ट्स में फेसबुक ने 589 मामलों में यूजर्स को उनके समस्याओं को हल करने के लिए टूल्स प्रदान किया.

सोशल मीडिया ने देश में हेट स्पीच से जुड़े 33,600 कंटेंट और एडल्ट न्यूडिटी से जुड़े 5,16,800 कंटेंट पर कार्रवाई की है. मेटा ने भारत में बुलिंग और हैरेसमेंट से जुड़े 3,07,000 कंटेंट पर भी कार्रवाई की है.

WhatsApp ने बैन किए थे 20 लाख से अधिक अकाउंट

WhatsApp ने अगस्त महीने में भारत में 20.7 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया था. 16 जून से 31 जुलाई की अवधि में, व्हाट्सएप ने नए आईटी नियमों के अनुपालन में भारत में 30.2 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था.