सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook से देश और दुनिया के तमाम लोग जुड़े हुए हैं. सबसे पहले इस पर केवल फ्रैंड्स के कनेक्ट और फोटो, वीडियो शेयरिंग का ही ऑप्शन उपलब्ध था. लेकिन यूजर्स के बढ़ते इंट्रस्ट को देखते हुए कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे फीचर्स को बढ़ाना शुरू कर दिया. फिलहाल फेसबुक अपने यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ लेकर आया है. फेसबुक अपने यूजर्स को कमाने का जरिए दे रहा है. बता दें हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने घोषणा की है. मार्क ने कहा है कि बहुत जल्द क्रिएटर्स के लिए एक प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इसके लिए कंपनी 1 बिलियन डॉलर का भुगतान भी कर रही है. 

कंटेंट बनाने और पोस्ट करने में मिलेगा इंसेन्सिव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Facebook का कहना है कि साल 2022 के अंत क्रिएटर्स को कंपनी की तरफ से 1 बिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए एक प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज़ किया जाएगा (Earn Money online). कंपनी अपने इस प्रोग्राम को लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट करने के लिए शुरू कर रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रकार के क्रिएटर्स के बीच 1 बिलियन डॉलर का आवंटन करेगी. जिससे लोगों को Facebook पर क्रिएटिव कंटेंट बनाने और पोस्ट करने में प्रोत्साहन मिलेगा (Social Media Monetization). और तो और कंपनी की यह पहल क्रिएटर्स को कमाने का बड़ा मौका दे रही है. अगर क्रिएटर्स नियमित रूप से Livestream करते हैं तो वे नकद भी कमा सकते हैं. 

ऐसे कर सकेंगे Facebook से कमाई

Facebook अपने क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका दे रही है. कंपनी के इस प्रोग्राम के तहत योग्य क्रिएटर्स को ऐप खोलने पर प्रोत्साहित करने वाले अलर्ट दिखेंगे. फिलहाल यह प्रोग्राम इन​इनविटेशन ओनली है. Facebook का कहना है कि साल 2022 तक अंत तक इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वह अपने बोनस ट्रैक करने के लिए क्रिएटर्स के लिए एक खास डेडिकेटेड प्लेस बनाने की तैयारी कर रहा है. जहां कंटेंट क्रिएट कर आपको कमाई का मौका मिलेगा. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंपनी क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका दे रही है. बल्कि इससे पहले भी कंपनी IGTV, YouTube के माध्यम से वीडियो और रील बनाने जैसी सुविधाएं प्रदान कर रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें