Facebook users data news: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) के यूजर हैं तो आपके लिए एक चौंकाने वाली खबर है. ताजा रिपोर्ट में पाया गया है कि दुनिया के 106 देशों के करीब 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के डेटा एक हैकर्स (Hackers) की एक वेबसाइट पर ऑनलाइन मिले हैं. इसमें यूजर्स के फोन नंबर, फेसबुक आईडी, नाम, लोकेशन, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) और ईमेल ऑनलाइन उपलब्ध हैं. एपी की खबर के मुताबिक, हालांकि यह जानकारी कई साल पुरानी लगती है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर यूजर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल तो जरूर खड़े करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक पर कई साल से सवाल उठते रहे हैं (Questions have been arising on Facebook for many years)

खबर के मुताबिक, फेसबुक के डेटा उपलब्ध होने की जानकारी ‘बिजनेस इनसाइडर’ वेबसाइट ने दी है. इस वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया के 106 देशों के लोगों की कई तरह की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध हैं. बता दें, यूजर्स की जानकारी की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर कई साल से सवाल उठते रहे हैं. 

साल 2018 में कंपनी ने बंद कर दी थी ये सर्विस (Facility to search the accounts of users through phone number)

साल 2018 में कंपनी ने फोन नंबर के जरिए यूजर्स (Facebook Users) के अकाउंट्स खोजने की सुविधा इस खुलासे के बाद बंद कर दी थी कि राजनीतिक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका (Cambridge Analytica Scandal) ने 8 करोड़ 70 लाख फेसबुक (Facebook) यूजर्स की जानकारी उनकी सहमति के बिना दे दी थी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.