Esri India Introduces new drone mapping software: देश की लीडिंग जियोग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम (GIS) सॉफ्टवेयर और सॉल्यूशन लोगों को पहुंचाने वाली एसपी इंडिया (Esri India) ने आज साइट स्कैन फॉर (Site Scan For ArcGIS) की शुरुआत कर दी है. ESRI की ये पहल क्लाउड-आधारित ड्रोन मैपिंग सॉल्यूशन है. दरअसल इस सॉल्यूशन में फ्लाइट प्लानिंग, डाटा कैप्चर, डाटा प्रोसेसिंग, एनालाइस डाटा शेयरिंग और ड्रोम फ्लीट मैनेजमेंट शामिल हैं. वहीं , इसे अनलिमिटेड स्टोरेज और कंप्यूटिंग के साथ 'सॉफ्टवेयर सर्विस' ( सास ) के रूप में पेश किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइट स्कैन फॉर ArcGIS इंडिया में भारत सरकार की तरफ से मान्य क्लाउड (valid cloud) पर होस्ट किया जाता है. यह सुनिश्चित करता है कि सरकारी नियमों के अनुपालन कर ड्रोन का सभी डाटा भारत के अंदर संग्रहीत और संसाधित (stored and processed) किया जाए. साइट स्कैन फॉर ArcGIS भारत या विदेशों में निर्मित अधिकांश ड्रोन (Most Drones Built) की तरफ से कैप्चर किए गए डाटा को प्रोसेसड करने की क्षमता पेश करता है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) ने हाल ही में नए ड्रोन नियम 2021 की अनाउंसमेंट कर प्रक्रियाओं को काफी आसान बना दिया है, जिसके बाद भारत में ड्रोन को ऑपरेट करना काफी आसान हो गया है. आवश्यक अनुपालन को कम कर दिया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आसान हुआ ड्रोन से डेटा कलेक्शन

इस साल फरवरी की शुरुआत में साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट (Science And Technology Department) की तरफ से अनाउंस हुए नए भू-स्थानिक डाटा दिशानिर्देशों ने भू-स्थानिक डाटा के कलेक्शन , प्रोसेसिंग और स्टोरेज को कंट्रोल किया था. इन ऐतिहासिक पॉलिसी की अनाउंसमेंट ने ड्रोन के माध्यम से भू -स्थानिक डाटा को इकट्ठा करना आसान बना दिया है जो कि स्वामित्व, स्मार्ट सिटी कार्यक्रम, भारतमाला परियोजना, नदियों को जोड़ने, स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन जैसी सरकारी योजनाओं के सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. साइट स्कैन फॉर ArcGIS के ऑटोमेशन और स्केलेबिलिटी के साथ ड्रोन के माध्यम से इक्ट्ठे किए गए डाटा को अब प्रोसेसिंग के दौरान किसी भी व्यवधान को दूर करते हुए, जल्द ही लागत प्रभावी और कम से कम मनुष्य के दखल के साथ प्रोसेस किया जा सकता है.

GIS कई ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए है शानदार प्रमोटर

इसका रिजल्ट अगर बताएं, तो ड्रोन सेवा देने से लेकर जरूरी बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर ऑर्गेनाइजेशन (critical infrastructure organisations), सरकार और एंटरप्राइजेज तक इसके यूजर्स के लिए लागत और समय में काफी कमी आएगी. ESRI India के मेनेजिंग डायरेक्टर, अगेंद्र कुमार (Agendra Kumar) ने कहा कि नए ड्रोन नियम 2021 के साथ, ड्रोन के माध्यम से भू-स्थानिक डाटा क्रिएशन (Geospatial Data Creation) से हमारे देश को एक बूस्ट मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे सॉल्यूशन की जरूरत है जो ड्रोन फ्लाइंग (Drone Flying), डाटा कैप्चर (Data Capture), प्रोसेसिंग (Processing) और खपत को आसान करे. भारत में सरकार की तरफ से क्लाउड को मिली मंजूरी पर होस्ट किए गए साइट स्कैन फॉर ArcGIS इन जरूरतों को पूरा करता है और ड्रोन डाटा प्रोसेसिंग के लिए बहुत जरूरी मेनेजेबिलिटी, रिलायबिलिटी, Scalability and Cost Efficiency देता है. साइट स्कैन हमारे पार्टनर कम्यूनिटी और कई ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए एक शानदार प्रमोटर है.

क्या सर्विस देती है यह कंपनी

साइट स्कैन फॉर ArcGIS के साथ, कंस्ट्रक्शन में शामिल ऑर्गेनाइजेशन, इंजीनियरिंग, यूटिलिटी, नेचुरल रिसोर्स और सरकारी एजेंसी नई जानकारी के आधार पर जांच, इमेजिनेशन एनालिसिस और जजमेंट लेने के लिए हाई – रिजॉल्यूशन इमेजरी को आसानी से कैप्चर कर सकेंगे. अधिग्रहीत 2D और 3D जानकारी को सुरक्षित सेवाओं के रूप में आगे प्रसारित किया जा सकता है और किसी भी डिवाइस पर कहीं भी, कभी भी आसानी से कंसप्शन किया जा सकता है. एक सुरक्षित, हाईली अवलेबल और स्केलेबल क्लाउड प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित करता है कि ड्रोन डाटा प्रोसेसिंग हार्डवेयर द्वारा सीमित नहीं है. एसरी इंडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ( Esri India ) एक एंड-टू-एंड जियोग्राफी इंफोर्मेशन सिस्टम ( जीआईएस ) समाधान प्रदाता है जो ग्राहकों को समय पर अच्छी तरह से सूचित और मिशन क्रिटिकल डिजिजन लेने के लिए जियोग्राफिकली (Geographically) रूप से सोचने और योजना बनाने में केपेबल बनाता है .

देश की बेस्ट कंपनियों में एक है एसरी इंडिया

ईएसआरआई ArcGIS सिस्टम देश के मैपिंग, स्पेशियल एनालिसेस और सभी GIS जरूरतों के लिए बैक बोन का काम करता है. जीआईएस टेक्नोलॉजीज में एक मार्केट लीडर, एसरी इंडिया ने लैंड मेनेजमेंट, वॉटर, यूटिलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर डिजास्टर, टेलीकम्यूनिकेशन, अर्बन डेवलपमेंट, स्मार्ट सिटी, ट्रांसपोर्ट, डिफेंस और नेचुरल में एप्लीकेशन के लिए 5000 से ज्यादा ग्राहकों को अत्याधुनिक जीआईएस समाधान सफलतापूर्वक डिस्ट्रीब्यूट किए हैं. 1996 में स्थापित, एसरी इंडिया का हेडक्वार्टर नोएडा (दिल्ली-एनसीआर) में है, जिसके पूरे देश में कई रीजनल ऑफिस हैं. ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट की तरफ से कंपनी को 2021 में काम करने के लिए देश की बेस्ट कंपनियों में से एक माना गया है.