कई बार चाहते हुए भी बिलों का भुगतान (Bills Payment) आप समय पर नहीं कर पाते हैं. समय पर बिलों का भुगतान न होने पर कई तरह की दिक्कतें खड़ी हो जाती हैं. बिल का भुगतान न होने से संबंधित सर्विस में रुकावट आने और बाद में बिल का भुगतान करने पर जुर्माना और पिछला बिल जुड़ने से आर्थिक बोझ बढ़ जाता है.  हालांकि बिलों का भुगतान करने के कई ऑप्शन आज मुहैया हैं. इन ऑप्शन में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) एक और सहूलियत जोड़ने जा रही है, खासकर बिजली का बिल (electricity bills) जमा करने के लिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब आप राशन की दुकान में भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं. प्रयोग के तौर पर यह योजना मेरठ (Meerut) में शुरू की गई है. 

मेरठ के जिला आपूर्ति अधिकारी (District Supply Officer) नीरज सिंह ने बताया कि राशन की दुकानों पर बिजली का बिल जमा करने की सुविधा शुरू की जा रही है. यह सुविधा अगले महीने नवंबर से शुरू होगी. इसके लिए आपूर्ति विभाग ने एक प्लान तैयार किया है. लोगों का बिजली बिल जमा करने के लिए आपूर्ति विभाग राशन दुकानदारों (ration shops) को पीओएस यानी ई-पॉश मशीन (POS machine) मुहैया कराएगा. 

 

नीरज सिंह ने बताया कि इस नई सर्विस ने उपभोक्ता और राशन डीलर, दोनों को ही फायदा होगा.

क्या है यह सर्विस

जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन से बिजली बिल जमा होंगे. ई-पॉस मशीन में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाएगा. उसमें बिजली का बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के नाम, पता, धनराशि, कनेक्शन नंबर आदि सब जानकारी दर्ज करने के फंक्शन होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बिल जमा करने पर सप्लाई विभाग राशन डीलरों को कमीशन देगा. इससे उपभोक्ता घर बैठे बिजली के बिल जमा कर सकेंगे, वहीं तो राशन डीलरों की आमदनी बढ़ेगी. 

राशन डीलर को फायदा

इस योजना से राशन की दुकान पर बिजली का बिल जमा करने पर 16 रुपये कमीशन मिलेगा. राशन डीलर द्वारा जमा किए जाने वाले बिजली के बिल की राशि के बदले अपने ई-वॉलेट में उतनी या उससे अधिक राशि जमा करनी होगी. ई- वॉलेट को बिल जमा करने से पहले रिचार्ज कराना होगा. इसके लिए राशन डीलरों को ट्रेनिंग दी जाएगी.