इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बनाने वाली कंपनी डीटल (Detel) ने मार्केट में एक नया नेकबैंड पेश किया है. इसकी कीमत सिर्फ 499 रुपए (जीएसटी अलग से) है. यह एक वॉटर रेसिस्टेंट नेकबैंड है जिसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 12 घंटे तक की सर्विस देती है. ‘Collar’ नाम से यह नेकबैंड एक बजट नेकबैंड है. कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर इस प्रोडक्ट को detel से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ट्रेड पार्टनर्स, रीसैलर्स और बल्क में ऑर्डर करने वाले ग्राहक इस प्रोडक्ट को इंडिया की पहली हाइब्रिड ई-डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म b2badda से आर्डर कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक, स्टाइलिश बॉडी इसे मार्केट में मौजूद नेक बैंक में सबसे आरामदायक वायरलेस नेकबैंड में से एक बनाता है. शहरी क्षेत्र के कस्टमर्स के लिए इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है. Detel का यह कॉलर नेकबैंड ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के साथ है. IPX5 सर्टिफाइड नेकबैंड वॉटर रेसिस्टेंट है और पसीना प्रूफ भी है. इस वजह यह डिवाइस डेली ट्रेनिंग और फिटनेस प्रोग्राम के लिए भी बेहतर है.

डीटल के फाउंडर और सीईओ योगेश भाटिया ने कहा कि चूकि कुछ समय बाद फेस्टिवल सीजन आने वाला है तो हम उसके लिए अपनी पूरी तैयारी में हैं. इस प्रॉडक्ट के जरिये हमारा फोकस वैसे कस्टमर्स की जरूरतों पर है जो बजट में प्रीमियम डिवाइस या प्रॉडक्ट खरीदना चाहते हैं. हमारा यह नया प्रॉडक्ट कॉलर इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. भारत में युवा और टेक्नोलॉजी से लगाव रखने वाली बड़ी आबादी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस डिवाइस में 200 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है. इस वजह से यह डिवाइस एक बार फुल चार्ज होने पर 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे का प्लेटाइम देती है. ईयरफोन हैंड फ्री कॉलिंग और गाने और कॉल के बीच आसान स्विच के ऑप्शन से लैस है. यह लेटेस्ट नेकबैंड फिलहाल प्रीमियम ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध है. बता दें, डीटल एक भारतीय ब्रांड है जो टीवी, फीचर फोन और एसेसरीज बनाती है.