Covid19 Vaccination in India: कोरोना महामारी (Covid19 Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक अहम मुकाम हासिल किया है. भारत में एंटी कोविड19 वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा 75 करोड़ के पार चला गया है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने भी भारत की इस उपलब्धि की तारीफ की है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर 14 सितंबर सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 75,22,38,324 वैक्‍सीन डोज लगाई जा चुकी है. Co-Win पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को शाम 7 बजे तक देशभर में 71 लाख से ज्‍यादा वैक्‍सीन डोज लगाई गई. इस बीच, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन (Covaxin) को इसी महीने  WHO से अप्रूवल मिल सकता है.

10 दिन में लगाई गई 13 करोड़ डोज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के खिलाफ वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम की रफ्तार को बढ़ाने के लिए WHO ने भारत की तारीफ की है.  WHO ने कहा, ''कोविड-19 वैक्‍सीनेशन में तेजी से भारत को बधाई. भारत को पहले 10 करोड़ वैक्‍सीनेशन के आंकड़े को छूने के लिए 85 दिन लगे थे, लेकिन 65 करोड़ खुराक से 75 करोड़ खुराक तक का सफर भारत ने सिर्फ 13 दिनों में पूरा कर लिया.''

Zee Business Hindi Live यहां देखें

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताई वैक्‍सीनेशन की रफ्तार 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत को 10 करोड़ वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे. 20 करोड़ का आंकड़ा छूने में और 45 दिन व 30 करोड़ का आंकड़ा छूने में और 29 दिन लगे. देश को 30 करोड़ डोज  से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे व फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा पार करने में और 20 दिन लगे.  7 सितंबर को देश ने 70 करोड़ डोज का आंकड़ा पार किया. 60 करोड़ से 70 करोड़ वैक्‍सीन डोज का आंकड़ा छूने में 13 दिन का समय लगा. 

देश में 16 जनवरी शुरू हुआ वैक्‍सीनेशन 

देश भर में एंटी कोविड19 वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत 16 जनवरी की गई थी. पहले फेज में हेल्‍थकर्मियों का वैक्‍सीनेशन शुरु हुआ. दूसरा फेज 2 फरवरी से शुरू हुआ, इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्‍सीनेशन शुरू किया गया. देश में 1 मार्च से वैक्‍सीनेशन का तीसरा फेज शुरू हुआ, जिसमें 60 साल की ज्‍यादा उम्र वालों और 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के उन लोगों को शामिल किया गया, जिनको पहले से कोई बीमारी थी. देश में 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्‍सीनेशन शुरू कर दिया गया था. वहीं, सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्‍सीनेशन की मंजूरी दे दी.

Covaxin को मिल सकता अप्रूवल

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) पूरी तरह भारत में डेवलप हुई एंटी कोविड19 वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन (Covaxin) को इस महीने अप्रूवल दे सकता है. सूत्रों से यह जानकारी मिली है. कोवैक्‍सीन को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने डेवलप किया है. WHO की ओर से  अभी तक फाइजर-बायोटेक, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना, चीन ककी सिनोफॉर्म और ऑक्‍सफोर्ड एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन को इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दी है.