कोविड-19 वैक्‍सीनेशन (COVID19 Vaccination) में लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) एक नया टूल ला रहा है. फेसबुक ने इसके लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी की है. इसके तहत, फेसबुक भारत में अपने मोबाइल ऐप पर वैक्‍सीन फाइंडर टूल (vaccine finder tool) ला रहा है. इस टूल की मदद से लोग अपने पास के वैक्‍सीन सेंटर की जानकारी हासिल कर सकेंगे. फेसबुक ने इस सप्‍ताह के शुरुआत में महामारी को देखते हुए भारत में 1 करोड़ डॉलर की तत्‍काल सहायता देने का एलान किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक ने अपने प्‍लेटफॉर्म पर एक पोस्‍ट में कहा, ''भारत सरकार के साथ साझेदारी में फेसबुक मोबाइल ऐप पर वैक्‍सीन फाइंडर टूल शुरू करेगा. यह भारत में 17 भाषाओं में उपलब्‍ध होगा. इससे लोग यह मालूम कर सकेंगे कि वे नजदीक में कहां वैक्‍सीन ले सकते हैं.''  इस टूल में वैक्‍सीन सेंटर लोकेशंस और वहां कितने समय तक वैक्‍सीन लगाई जाएगी, इसकी जानकारी केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से दी जाएगी. 

वॉक इन ऑप्‍शन भी मिलेगा

फेसबुक का कहना है कि उसके टूल में 46 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के लोगों को वॉक इन ऑप्‍शन और एक लिंक मिलेगा, जिसके जरिए वह को-विन वेबसाइट पर रजिस्‍टर कराकर वैक्‍सीनेशन अप्‍वाइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे. भारत की कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. कई राज्‍यों में मेडिकल ऑक्‍सीजन और बेड की कमी देखी जा रही है. 

1 मई से तीसरा फेज 

देश में अबतक 16 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा , फेज 3 वैक्‍सीनेशन शुरू होने से पहले कोविन डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर 2.45 करोड़ लोग से अधिक लोग रजिस्‍ट्रेशन करा चुके हैं. देश में तीसरे फेज में 18 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोगों का वैक्‍सीनेशन किया जा रहा है. यह फेज 1 मई से शुरू हो जाएगा. 

Zee Business LIVE यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.