कोविड-19 (Covid-19) महामारी से बचने के लिए शील्ड के प्रयोग के साथ-साथ कई तरह के प्रयोग हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारत में एक फेस शील्ड (Free Face Shield) मार्केट में पेश किया गया है जो बिना मोबाइल फोन को टच किए आपको फोन कॉल भी रिसीव करने की सुविधा देता है. स्टीलबर्ड हेलमेट्स (Steelbird Helmets) ने इसे पेश किया है. कंपनी का कहना है कि भारत में उसका यह ऐसा पहला शील्ड है. आईजीएन-1 एचएफ स्टेटिक नाम से इस फ्री फेस शील्ड की कीमत 1879 रुपए है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शील्ड में इनबिल्ट हैंड्स-फ्री फंक्शन है जो यूजर्स को मोबाइल फोन को छूए बिना ही कॉल सुनने की सुविधा देता है. इससे स्क्रीन पर किसी भी तरह के वायरस का खतरा नहीं रहता है और न ही वह यूजर्स के शरीर के अन्दर जा पाते हैं. इस डिवाइस को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. इतनी ही नहीं आप चाहें तो कंपनी के पोर्टल http://www.steelbirdhelmet.com/ पर जाकर भी खरीदारी कर सकते हैं. 

स्टीलबर्ड ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने कहा कि कोरोनावायरस के इतनी तेजी से फैलने के बीच हमने एक ऐसा प्रॉडक्ट पेश किया है जो लोगों को इससे पूरी सेफ्टी उपलब्ध कराता है.

(ज़ी बिज़नेस)

कपूर ने कहा कि इतनी ही नहीं आप इस फ्री फेस शील्ड के जरिये म्यूजिक का भी लुत्फ ले सकते हैं. कंपनी अगस्त से अक्टूबर के बीच 1 लाख फ्री फेस शील्ड का प्रॉडक्शन करेगी. उन्होंने कहा कि अब तक हमने 6 लाख से भी ज्यादा फेस शील्ड तैयार किए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फ्री फेस शील्ड पहनने की स्थिति में आप गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें सिंगल डायरेक्शनल माइक्रोफोन के जरिए हाई क्वालिटी साउंड और नॉयज कैंसिलेशन करते हुए एक नया एक्सपीरियंस ले सकेंगे. यह शील्ड किसी भी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है. बारिश के मौसम में भी इस फ्री फेस शील्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एडजेस्टेबल इयरपैड्स हैं.