देश में टिकटॉक (Tiktok) के बैन होने के बाद से चिंगारी ऐप लोगों के मोबाइल में राज कर रहा है. सोमवार रात को बैन हुए 59 ऐप में से एक नाम टिकटॉक का भी है. इस ऐप के बैन होने के बाद से चिंगारी ऐप (Chingari App) ने भारत में आग लगा दी है. भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप को इस समय तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है. इस ऐप को-फाउंडर सुमित घोष से ज़ी बिज़नेस ने खास बातचीत की आइए आपको बताते हैं सुमित घोष ने इस ऐप को कैसे बनाया और क्या है इसके पीछे की कहानी...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में मचाई धूम 

चिंगारी एक इंडियन शॉर्ट वीडियो ऐप है, जिसने इस समय मार्केट में धूम मचा रखी है. टिकटॉक के बैन होने के बाद से हर घंटे लगभग 3 लाख से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ रहे हैं. इस ऐप पर यूजर्स को शॉर्ट वीडियो के साथ-साथ न्यूज और गेम का भी ऑप्शन मिलता है. जल्द ही ये ऐप इंडिया का सुपर ऐप बन जाएगा. 

कई भाषओं में चल रहा ये ऐप 

सुमित घोष, सह-संस्थापक और मुख्य उत्पाद अधिकारी के मुताबिक, यूजर्स हर 30 मिनट में 221,000 वीडियो देख रहे थे. ये ऐप अभी अंग्रेजी के अलावा नौ और भाषाओं में यूजर्स को मिलेगा. जिसमें हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी मलयालम, तमिल और तेलगू भाषा शामिल है. 

बीटा वर्जन 2018 में आ गया था.

सुमित घोष ने बताया कि वह भारत के लिए एक सुपर ऐप बनाना है. चिंगारी ऐप में यूजर्स वीडियो को अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते हैं. वॉट्सऐप स्टेटस, वीडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने चिंगारी को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद कंपनी को काफी मोटिवेशन मिला. आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद हमारे यूजर्स काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. चिंगारी ऐप को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए अब कई इनवेस्टर्स इस ऐप में इनवेस्ट करने में इंट्रेस्टेड दिखाई दे रहे हैं. वहीं डेवेलपर्स का कहना है कि अच्छे इन्वेस्टर्स मिलने के बाद इस ऐप को और भी बेहतर बनाया जाएगा.