Chinese Apps Banned: चीन की 59 ऐप को बैन करने के बाद भारत सरकार ने एक बार फिर झटका दिया है. अब सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया है. ये ऐप चीनी ऐप के क्लोन ही थे. इन ऐप्स में TikTok lite, Cam Scanner advance जैसी ऐप्स शामिल हैं. सरकार ने 257 चीनी ऐप्स पर शिकंजा कसा है. जल्द ही और ऐप को भी बैन किया जा सकता है. इन ऐप्स पर यूजर्स की डेटा चोरी का आरोप लगा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने ऐसी ऐप्स की एक लिस्ट तैयार की है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक 250 ऐसे चीनी ऐप्स हैं जिन्हें नेशनल सिक्योरिटी के वॉयलेशन को लेकर जांच की जा सकती है. शुक्रवार को नए 47 ऐप को बैन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दरअसल, सरकार ने चीनी कंपनियों के निवेश पर सख्त किए गए कदमों के बाद यह फैसला लिया है. पिछले हफ्ते ही सरकार ने जनरल फाइनेंशियल नियम 2017 में संशोधन किया था. इसके बाद चीनी कंपनियों के लिए भारत में निवेश करना उतना आसान नहीं होगा.

डेटा सिक्योरिटी के लिए उठाया कदम

भारत-चीन विवाद के बीच चाइनीज इंचरनेट कंपनियों के ऐप्स पर भारत सरकार की कड़ी नजर है. इन ऐप्स की जांच करके सरकार इनसे जुड़े खतरों की समीक्षा करना चाह रही है. सरकार की कोशिश है कि किसी भी हाल में इन चाइनीज ऐप्स के जरिए देश की सुरक्षा और भारतीय यूजर के डेटा की सिक्यॉरिटी या प्राइवेसी को नुकसान न पहुंचे.

लिस्ट में और ऐप भी हैं शामिल

नई लिस्ट में अलीबाबा, PUBG, Tencent, Xiaomi और दूसरी ऐप भी शामिल हैं. इस सूची में न केवल चीनी टेक दिग्गजों द्वारा श्याओमी, टेनसेंट,अलीबाबा और बायेडेंस के ऐप शामिल हैं, बल्कि डेवलपर्स और कंपनियां मीटू, LBE टेक, परफेक्ट कॉर्प, सिना कॉर्प, नेटेज गेम्स और यजु ग्लोबल भी शामिल हैं.

भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच सीमा पर चल रहे तनाव को देखकर, भारत सरकार ने पहले टिक्कॉक सहित 59 ऐप पर बैन लगा दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स चीन के साथ कथित तौर पर डेटा शेयर कर रहे हैं. इस वजह से सरकारी एजेंसियां इनका रिव्यू कर रही हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

देश में चीनी मूल के 47 ऐप्स पर बैन लगा दिया है. माना जाता है कि ये ऐप पहले से बैन ऐप्स के क्लोन के रूप में काम कर रहे हैं. 47 चीनी आवेदनों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी. इससे पहले, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने सरकार के आदेश का सख्ती से पालन करने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए 59 प्रतिबंधित चीनी ऐप्स को चेतावनी जारी की थी.