iPhone SE 2020: महंगे बजट की वजह से ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर आईफोन (iPhone) से दूरी रखते हैं. लेकिन अब भारत में सबसे सस्ता आईफोन एसई 2020 (iPhone SE (2020) जल्द ही उपलब्ध होगा. बीजीआर की खबर के मुताबिक, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इस आईफोन को भारत में टीज करना शुरू कर दिया है. इससे यह पता चलता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में जल्द ही शुरू कर सकती है. हालांकि कंपनी ने इसके लिए तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतनी होगी कीमत

एप्पल के इस आईफोन एसई 2020 (iPhone SE 2020) के बेस वेरिएंट के लिए 42,500 रुपए खर्च करने होंगे. इस कीमत पर इसके  64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट खरीदा जा सकेगा. बीजीआर की खबर के मुताबिक, 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, वाइट और प्रॉडक्ट रेड कलर में लॉन्च किया गया है. लॉकडाउन को देखते हुए डिलीवरी की शुरुआत सबसे पहले कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित ग्रीन और ओरेंज जोन में की जाएगी. 

iPhone SE 2020 के स्पेसिफिकेशंस

  • इसमें डिस्प्ले 4.7 इंच का है. इसमें वाइडस्क्रीन LCD Multi‑Touch डिस्प्ले IPS technology के साथ है.
  • iPhone SE 2020 की ऊंचाई 5.45 इंच, चौड़ाई 2.65 इंच और गहराई 0.29 इंच है. फोन का वजन 148 ग्राम है.
  • इसमें तीसरे जेनरेशन का चिप 13 Bionic chip मौजूद है
  • कैमरे की बात करें तो रीयल में 12MP और फ्रंट में 7MP
  • iPhone SE 2020 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.
  • इसमें कैमरा तीन गुना तक डिजिटल जूम किया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

  • इसमें आपको ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन का फीचर भी मौजूद है.
  • फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में ही बिल्ट है
  • इसमें बैटरी आईफोन 8 की तरह है. इसमें 13 घंटे तक वीडियो प्लेबैक कर सकते हैं. 8 घंटे तक वीडियो प्ले स्ट्रीम कर सकते हैं और 40 घंटे तक ऑडियो प्ले कर सकते हैं.
  • आईफोन एसई 2020 को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.