Cheapest Flight ticket: अगर आप उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हैं और हर जगह टिकट्स महंगी मिल रही है तो गूगल आपके लिए एक सॉल्यूशन लेकर आया है. गूगल ने सस्ती फ्लाइट टिकट्स के लिए एक फीचर लॉन्च किया है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो आपको सस्ती फ्लाइट टिकट्स दे सकता है. इस नए फीचर की जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. अगर आप वाकइ में फ्लाइट बुकिंग में पैसा बचाना चाहते हैं तो ये फीचर आपको ये जानकारी देगा कि फ्लाइट बुक करने का बेस्ट टाइम कौन-सा है. फ्लाइट के उड़ान भरने से 1 महीने पहले या फिर डिपार्टर होने से 1 घंटे पहले. हालांकि इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है, जिसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम. 

क्या है खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ कंपनी इस फीचर में Reliable Trend और Data को भी जोड़ रही है. इसकी हेल्प ये यात्रियों को पता चल सकेगा कि उनके द्वारा सेलेक्ट की गई तारीख और डेस्टीनेशन के लिए टिकट की कीमत कब सबसे ज्यादा सस्ती हैं. इसके अलावा गूगल का ये नयी फीचर यात्रियों को इस बात की भी जानकारी देगा कि कब उनके लिए फ्लाइट टिकट को बुक करना सबसे उपयुक्त होगा. 

गूगल ने कही ये बात

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए कहा कि इस हफ्ते हम Insights लॉन्च कर रहे हैं, ताकि आप पसंद को आसान बना सकें. अगर आप रिलाएबल ट्रेंड डेटा की मदद से सर्च करते हैं तो आपको वहां दिख जाएगा कि आपकी तरफ से सेलेक्ट की गई डेट और डेस्टीनेशन पर फ्लाइट्स कितनी सस्ती हो गई हैं.

जैसे कि? Insight आपको बताता है फ्लाइट बुक करने का सबसे सस्ता समय आमतौर पर डिपार्चर से 2 महीने पहले होता है. और आप अभी उसी स्वीट स्पॉट पर हैं. या फिर आपको पता चल जाएगा कि कीमतें आमतौर पर टेक ऑफ के समय गिर गई हैं. इसलिए आप बुकिंग से पहले थोड़ा इंतजार कर लेते हैं. 

कैसे काम करेगा नया फीचर?

इसके अलावा अगर आप गूगल फ्लाइट्स में प्राइस ट्रैकिंग के सिस्टम को ऑन करेंगे. तो गूगल फ्लाइट का यह फीचर फ्लाइट टिकट की कीमत कम होते ही आपके पास एक नोटिफिकेशन भेजेगा. गूगल फ्लाइट की मदद से आप किसी खास दिन या तारीख के लिए प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं. लेकिन, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल में साइन इन भी करना होगा.

टेक ऑफ तक मॉनिटर करता है कीमत

गूगल फ्लाइट्स में कई फ्लाइट रिजल्ट में आपको कलरफुल बैज देखने को मिलेगा. ये इस बात को नोटिफाइ करता है कि आप सो प्राइस देख रहे हैं टिकट का, वो डिपार्चर से समय भी वहीं रहेगा. वहीं अगर आप इनमें से किसी भी फ्लाइट को बुक करते हैं तो गूगल फ्लाइट का फीचर गूगल फ्लाइट का ये फीचर टेक ऑफ करने से पहले रोजाना कीमत को मॉनिटर करेगा. खास बात ये है कि उस दौरान अगर फ्लाइट की कीमत कम हो जाती है, तो गूगल कम हुए उस टिकट प्राइस को Google Pay के थ्रू रिफंड कर देगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें