CES 2024: हर साल होने वाला इवेंट सीईएस (CES 2024) एक बार फिर आयोजित किया जा रहा है. इस साल भी ये इवेंट 3 दिन चलेगी, जिसकी शुरुआत आज यानी 9 जनवरी से हो गई है. ये इवेंट 12 जनवरी तक चलेगा. अमेरिका के लॉस वेगस में चल रहे इस इवेंट में दुनियाभर की इलेक्ट्रोनिक कंपनियां अपने-अपने नए और मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस डिवाइस को पेश कर रही है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियों ने अब तक क्या-क्या किया पेश. 

Samsung लाया 360 Degree Display

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनियों में से एक सैमसंग ने इस इवेंट के दौरान लेटेस्ट इनोवेशन के लैस डिवाइसेस पेश की हैं. बता दें, सैमसंग पिछले कुछ साल से फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन पेश कर रही है. इस बीच कंपनी ने इस इवेंट में 360 डिग्री फ्लेक्स इन एंड आउट डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट पेश किया है. 

क्या है डिस्प्ले में ऐसा खास

इस डिस्प्ले की खास बात ये है कि ये दोनों तरफ मुड़ जाती है. एग्जांपल देखें तो सैमसंग ने अभी तक अपने फोल्डेबल फोन्स में केवल फ्रंट में फोल्ड होने वाली ही डिस्प्ले पेश की हैं. लेकिन इस इवेंट के दौरान कंपनी ने पीछे मुड़ने वाली डिस्प्ले पेश की. ऐसी चर्चा है कि इस नए इनोवेशन के साथ कंपनी आने वाले फ्लिप-फोल्ड फोन में बैक साइड मुडने वाली डिस्प्ले जोड़ेगी. बता दें, सैमसंग के इस डिस्प्ले का इस्तेमाल यूजर्स आगे और पीछे दोनों साइड्स से कर सकेंगे. कंपनी ने दावा किया है कि ये 360 डिग्री 'फ्लेक्स इन एंड आउट' डिस्प्ले टिकाऊ होगी. कंपनी ने बताया कि उनके इस फोन का नया इनोवेशन यूजर्स को कंटेंट देखने के लिए बाहरी डिस्प्ले की जरूरत को खत्म कर देगा क्योंकि यूजर्स फोन बंद होने के बाद भी अंदर की स्क्रीन का ही इस्तेमाल कर पाएंगे.

Samsung के AI ने खींचा ध्यान

सैमसंग ने इवेंट के दौरान अपना विजन शेयर किया है. कंपनी ने बताया कि कैसे वो अपनी डिवाइसेस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का यूज करके उसे और बेहतर बनाएगा. इसके अलावा भी कई कंपनियां अपने AI से जुड़े प्लांस पेश करेंगी. 

iPhone's के लिए आया ऑटो ट्रैकिंग स्टेंड

इन दिनों रील्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसी तेजी के साथ बेल्किन ने CES इवेंट के दौरान डॉककिट के साथ ऑटो-ट्रैकिंग स्टैंड पेश किया है. ये iPhone के लिए दुनिया का पहला डॉककिट-कम्पेटिबल स्टैंड है. फीचर्स का बात करें तो ये मोटर चालित स्टैंड 15W वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है. एक मूवमेंट ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है जो रील बनाने वालों के लिए तो जबरदस्त गैजेट है.

Windows और Android OS से लैस वर्ल्ड का पहला लैपटॉप

Lenovo ने सीईएस इवेंट के दौरान 2 इन 1 लैपटॉप पेश किया है. इसका नाम ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid है. ऐसा पहली बार होगी कि किसी लैपटॉप में एक नहीं दो ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. लेनोवो के इस लैपटॉप में है Windows and Android ऑपरेटिंग सिस्टम.

Asus ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro  

ये वर्ल्ड का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने CES (Consumer Electronics Show) इवेंट के दौरान पेश किया है. इन्हें खास गेमर्स के लिए लॉन्च किया गया है. फीचर्स की बात करें तो इन फोन्स में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, सभी मॉडलों में 6.78-इंच 165Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है.

LG लाया ट्रांसपेरेंट Smart TV

CES 2024 में LG ने OLED और QLED स्मार्ट टीवी के अलावा OLED T नाम से एक अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी टेक्नोलॉजी को भी पेश किया है. इस टीवी का नाम है Signature OLED T transparent Smart TV. यह टीवी 2024 की दूसरी छमाही में चुनिंदा बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा LG अपने M4 और G4 OLED टीवी को AI प्रोसेसर के साथ पेश करेगा. यह प्रोसेसर बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट, थ्री डायमेंशनल पिक्चर, फाइन ट्यून ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है.