CES 2022: दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट CES 2022 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) का काफी लोगों को इंतजार रहता है. कंपनी ने अपने इस इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट को 5 जनवरी यानी की कल अमेरिका के शहर लास वेगास (Las Vegas) में आयोजित किया जाएगा. इस (CES 2022 Digital) टेक इवेंट में कई बड़ी कंपनिया बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं, जिसमें वो अपने अपकमिंग और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स शोकेस करती हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनी लेंगी इस इवेंट में हिस्सा. 

कब शुरू होगा CES 2022 इवेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CES 2022 इवेंट पहले 5 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाला था. लेकिन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूदा जानकारी के अनुसार अब इस इवेंट का एक दिन कम कर दिया गया है. यानी की इसे अब 5 जनवरी से शुरू करते 7 जनवरी तक खत्स किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऑफलाइन या वर्चुअली होगा आयोजित

आमतौर पर इस इवेंट को ऑफलाइन ही आयोजित किया जाता है. लेकिन 2020 में कोरोना के कारण इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित किया गया था. लेकिन इस बार कंपनी CES 2022 इवेंट को दोनों माध्यमों से आयोजित कर रही है. अगर आर ऑफलाइन इस इवेंट को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका वैक्सीनेटेड (Double Vaccinated) होना बेहद जरूरी है. इवेंट में शामिल होने के लिए आपके पास 24 घंटे पहले कराई हुई टेस्ट रिपोर्ट होनी चाहिए. वर्चुअली CES 2022 टेक इवेंट को देखने के लिए यूजर्स को अपना सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 

इवेंट में ये कंपनियां नहीं होंगी शामिल

Samsung, LG, Asus, Dell, Intel समेत दुनिया की बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कई बड़ी कंपनियों ने इस इवेंट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है. इसमें Google, Lenovo, Microsoft, FaceBook, Amazon और Twitter के अलावा कई कंपनियां हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इस इवेंट को डिजिटली आयोजित होने की वजह से कंपनियां वर्चुअली इस इवेंट में हिस्सा लें सकती हैं.