Covid 19 mahamari में संक्रमितों का पता बताने वाले आरोग्य सेतु (Aarogya setu) मोबाइल ऐप को लेकर सारी दिक्‍कतें अब दूर हो जाएंगी. क्‍योंकि सरकार ने इसका ‘बैकएंड कोड’ (Backend code) जारी किया है. इससे लोगों को कोविड-19 संक्रमितों का पता लगाने में ऐप कैसे काम करता है, इसे समझने में मदद मिलेगी. इसको लेकर गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी आशंका भी दूर हो जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक सभी कोड साझा करने की सरकार की नीति के तहत इससे पहले आरोग्य सेतु ऐप के एंड्रॉयड और iOS वर्जन का सोर्स कोड जारी किया गया था और अब बैकएंड सोर्स कोड जारी किया गया है.

ऐप समझने में मदद करेगा कोड (Code will help in understanding app)

बयान के मुताबिक बैकएंड कोड जारी करने से लोगों को ऐप के समूचे कामकाज को समझने में मदद मिलेगी. इससे अपने डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा के संबंध में आशंका दूर होगी. 

Aarogya Setu ऐप

मंत्रालय ने ई-गवर्नेंस ऐप स्रोत कोड को साझा करने और इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार द्वारा स्थापित ओपेन फोर्ज प्लेटफॉर्म पर आरोग्य सेतु के बैकएंड कोड को जारी किया है.

16.43 करोड़ बार डाउनलोड (16.43 crore downloads)

Aarogya Setu ऐप के संबंध में सरकार का प्रयास इसके संबंध में सभी सूचनाएं जारी करने का रहा है. केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल को इस ऐप को जारी किया था. अब राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (AIC) इस ऐप के संचालन का काम कर रहा है. 

पूरी तरह पारदर्शी (App is fully transparent)

बयान के मुताबिक Aarogya Setu ऐप को पारदर्शी तरीके से विकसित किया गया है और इसके बारे में विस्तृत जानकारी आरोग्य सेतु पोर्टल पर अपलोड की गई है. इस ऐप को 16.43 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और Covid 19 के खिलाफ जंग में इसने अहम भूमिका निभाई है.