ByteDance Reducing Workforce in India: चीनी इंटरनेट की दिग्गज और टिकटॉक (Tiktok) की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (Bytedance)हमेशा के लिए भारत में अपने ऑपरेशन को बंद कर रही है. जिसकी वजह से कंपनी ने अपने टीम से भारी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाल रही है. 2020 में टिकटॉक पर बैन (Tik Tok Ban in India) लगने के बाद से ही कंपनी अपना काफी बिज़नेस इंडिया में कम कर चुकी थी. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने कर्मचारियों (Employees) को 3 महीने की एडवांस सैलरी दे दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ByteDance ने कर्मचारियों को भेजा मेल (ByteDance sent mail to employees)

कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को एक मेल भी भेजा गया है. जिसमें कहा गया है, “हमने 29 जून, 2020 को जारी भारत सरकार के आदेश का पालन करने के लिए तेजी से काम किया है. हम लगातार कोशिश करते हैं कि हमारे ऐप स्थानीय कानूनों और नियमों का अनुपालन करें और जो भी दिक्कतें हैं उन्हें दूर करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करें. इसलिए यह निराशाजनक है कि बीते सात महीनों में, हमारे प्रयासों के बावजूद हमें यह स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है कि हमारे ऐप्स को कैसे और कब दोबारा परमिट किया जा सकता है. हमारे पास अपनी वर्कफोर्स को कम करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.”

ByteDance ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला (Why did ByteDance minimize workforce in India)

भारत सरकार (Indian Government) टिकटॉक के साथ 58 और चीनी ऐप पर स्थायी बैन (Permanent Ban) लगाने की तैयारी (Impose) कर रहा है. जानकारों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) ने भारत में इन ऐप पर स्थायी प्रतिबंध (Ban) लगाने के लिए नए सिरे से नोटिस जारी किया है. जिन ऐप पर बैन लगाया जाएगा, उनमें टिकटॉक से साथ ही 58 और ऐप भी शामिल हैं. यही वजह है कि अब ByteDance भी भारत से अपना ऑपरेशन खत्म कर रही है.

भारत में टिकटॉक बैन के बाद बाइटडांस कुछ समय से इंडोनेशिया और दूसरी जगहों से भारत के बिजनेस को हैंडल कर रही थी, मगर अब कंपनी ने भारत में पूरी तरह से अपना कारोबार खत्म करने का फैसला कर लिया है.

सरकार टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर लगा स्थायी बैन (Permanent ban on 59 Chinese apps including TikTok)

जानकारों का कहना है कि सरकार इन कंपनियों (Companies) के दिए गए रिस्पॉन्स और एक्सप्लेनेशन से संतुष्ट (Satisfied) नहीं है. इसलिए, इन 59 ऐप्स पर स्थाई रूप से बैन लगाने की तैयारी की जा रही है. बैन के लिए पिछले हफ्ते ही कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है. 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने जून में 59 ऐप पर बैन लगा दिया था, जिसमें बाइटडांस (ByteDance) के टिकटॉक (TikTok), अलीबाबा (Alibaba) के यूसी ब्राउज़र (UC Browser) और टेनसेंट (Tencent) के वीचैट शामिल हैं. 

सरकार ने इन कंपनियों को परमानेंट बैन लगाने से पहले प्राइवसी और सिक्योरिटी रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के बारे में अपना पक्ष रखने का मौका दिया था. कंपनियों को इस बारे में मंत्रालय से भेजे गए सवालों का जवाब देने के लिए भी कहा गया था. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम ( Information Technology Act) की धारा 69 ए के तहत 59 ऐप पर बैन लगाया गया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें