Buy iphone 13 on discount: iPhone 13 के आते ही सभी आईफोन लवर्स इसको खरीदने की चाह में बैठे हैं. कंपनी ने इसे 14 सितंबर को लाइव इवेंट के दौरान लॉन्च किया था. इस इवेंट में आईफोन 13 ही नहीं बल्कि ढ़ेरों प्रोडक्ट्स पेश किए गए थे. अगर आप आईफोन 13 सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो अभी प्री-ऑर्डर बुकिंग कर दें, जिसे कंपनी ने पिछले हफ्ते से लेने शुरू कर दिए थे. इंतजार खत्म होगा, यानी कल 24 सितंबर से कंपनी iPhone 13 के सभी वेरीएन्ट्स की सेल शुरू कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 13 को प्री-ऑर्डर बुकिंग पर अगर आप खरीदना चाहते ही हैं, तो कहीं मत जाइए, क्योंकि एप्पल इस पर सबसे बेस्ट ऑफर दे रहा है. (Buy iPhone 13 on Discount) एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर स्टोर से आप आईफोन 13 के किसी भी वैरिएंट को पर्चेज करते हैं, तो आपको ‘एप्पल ट्रेड-इन’ के जरिए ओरिजनल कीमत 89,900 रुपए है से कम होकर 46 हजार तक की छूट में मिलेगा. (features iPhone 13 ) आइए जानते हैं इस बेहतरीन ऑफर के बारे में पूरी जानकारी... 

कैसे मिलेगा iPhone 13 पर भारी डिस्काउंट

सबसे पहले डिस्काउंट पाने के लिए इसे आप एप्पल के ऑफिशियल वेबसाइट या फिर स्टोर से इसे ऑर्डर करें. जैसे ही आप विजिट करेंगे, तो आपको बुकिंग के समय एप्पल के ऑफर, ‘एप्पल ट्रेड-इन’ का ऑप्शन मिलेगा, इसे सेलेक्ट करने के बाद आप अब अपने पुराने फोन के बदले नए मॉडल को खरीद सकते हैं और भारी छूट भी पा सकते हैं. 

इन फोन्स के बदल मिलेगा इतना डिस्काउंट

Your device

Estimated trade-in value 1

iPhone 12 Pro Max Up to ₹46120
iPhone 12 Pro Up to ₹43255
iPhone 12 Up to ₹31120
iPhone 12 mini Up to ₹25565
iPhone SE (2nd generation) Up to ₹12155
iPhone 11 Pro Max Up to ₹36485
iPhone 11 Pro Up to ₹36360
iPhone 11 Up to ₹23585
iPhone XS Max Up to ₹22020
iPhone XS Up to ₹21680
iPhone XR Up to ₹15685
iPhone X Up to ₹16810
iPhone 8 Plus Up to ₹12790
iPhone 8 Up to ₹10245
iPhone 7 Plus Up to ₹10550
iPhone 7 Up to ₹7865
iPhone 6s Plus Up to ₹5390
iPhone 6s Up to ₹4920
iPhone 6 Plus Up to ₹4805
iPhone 6 Up to ₹3805
iPhone SE (1st Generation) Up to ₹2810

क्या है ‘Apple Trade in’ का प्रोसेस

जब आप iPhone 13 को खरीदने के लिए एप्पल ट्रेड-इन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो कंपनी की तरफ से आपसे आपके स्मार्टफोन के बारे में कुछ सवाल पूछे जाएंगे. इनके आपको सही जवाब देने होंगे. आपके जवाबों के आधार पर एप्पल आपको एक अंदाजे से एक ट्रेड-इन वैल्यू बताएगा और पर्चेज के समय इन्स्टेन्ट क्रेडिट (iPhone 13 instant credit) के तौर पर उस वैल्यू को लागू कर देगा. जैसे ही इस प्रक्रिया को आप पूरी कर लेंगे. (iphone 13 Sale date) ठीक उसी लमय कुरियर वाला आपको डिलीवरी डेट और टाइम देगा. डिलीवरी के टाइम पर आपको उसे पुराना फोन देना होगा और नया लेना होगा. 

 

 

एक्सचेंस करते समय इस बातों का रखें ख्याल 

आपको अपने पुराने स्मार्टफोन का सबसे पहले डाटा पूरी तरह बैक-अप करके रखना है, ताकि वो ट्रेड-इन के लिए तैयार हो जाए. (How to buy iphone 13 on discount) दरअसल वो इसलिए क्योंकि iPhone 13 डिलीवर होते समय डिलीवरी बॉय आपके पुराने स्मार्टफोन को पूरी तरह टेस्ट करेगा. कहीं वो खराब तो नहीं, उसमें कुछ खामियां तो नहीं. इन्हीं सब प्रोसेस के बाद आईफोन 13 आपके हाथ में आएगा. 

उम्मीद पर नहीं खरे उतरे, तो घबराएं नहीं मिल जाएगा आईफोन 13

वहीं अगर आपका फोन ठीक से काम नहीं कर रहा है या शुरू में पूछे गए सवालों के आपके जवाबों से फोन की कन्डिशन मैच नहीं कर रही है, तो घबराने की बात नहीं है. ऐसे में आपको आपका ऑर्डर किया हुआ iPhone 13 तो मिलेगी ही, लेकिन उसकी कीमत को दोबारा अससे किया जाएगा. इसका मतलब ये कि एक्चेंस छूट की बजाय कंपनी जो पहले डिस्काउंट दे रही थी. उस पर आपको ये आईफोन मिल जाएगा. 

एंड्रॉयड और आईफोन की डिस्काउंट वैल्यू होगी अलग

दरअसल इस Trade-in में डिस्काउंट आपके हाथ में मौजूद स्मार्टफोन पर डिपेंड करता है. स्मार्टफोन के बदले में नया iPhone 13 खरीदने पर आपका एंड्रॉयड डिवाइसेज और आईफोन में ऑफर अंतर है. इन दोनों की ट्रेड-इन वैल्यू की लिस्ट बिल्कुल अलग है. iPhones की ट्रेड-इन वैल्यू की लिस्ट अलग जारी की गई है. अगर आपके स्मार्टफोन एक एंड्रॉयड पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो आपको करीब 10 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है और अगर आप एक iPhone के बदले में नया iPhone लेते हैं तो 46 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.