भारत सरकार की ओर से संचालित  BSNL(भारत संचार निगम लिमिटेड) ने आज अपने 4G नेटवर्क का परीक्षण किया. इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने BSNL के भारतीय 4G नेटवर्क पर पहला कॉल किया. वैष्णव ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि, ''BSNL (डिज़ाइन और मेड इन इंडिया) के भारतीय 4G नेटवर्क पर पहला कॉल किया. पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना आकार ले रहा है.''

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TCS ने BSNL के साथ स्वदेशी रूप से विकसित किए गए इंफ्रा और रेडियो उपकरण के साथ 4जी का परीक्षण किया. ये परीक्षण चंडीगढ़ में किया गया. इस 4G उपकरण को TCS और C-DoT ने मिलकर तैयार किया है. इस परीक्षण के लिए TCS ने चंडीगढ़ के 5 इलाकों में 4जी रेडियो उपकरण भी लगाए. 

 

6G का अध्ययन शुरू

ये खबर ऐसे समय आई है जब टेलिकॉम सचिव के. राजाराम ने सरकार के टेलिकॉम रिसर्च एंड डेवलपमेंट संगठऩ C-Dot को 6G पर काम शुरू करने के लिए कहा है. साथ ही ग्लोबल मार्केट के साथ तालमेल बिठाने के लिए दूसरे भविष्य की तकनीकों को भी अपनाने के लिए कहा है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इस समय तक लॉन्च हो सकता है 6G

बता दें कि Samsung, Huawei, LG और दूसरी कुछ कंपनियों ने 6G तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये 6G तकनीक वर्तमान के 5G तकनीक से 50 गुना ज्यादा तेज गति के साथ काम करेगा. ये 6G तकनीक व्यवसायिक तौर पर सन 2028-2030 तक लॉन्च हो सकता है.

इतनी है 5G की डाउनलोड स्पीड

सैद्धांतिक गणना के अनुसार, 5G की पीक डेटा डाउनलोड स्पीड 20 गीगाबाइट प्रति सेकंड (gbps) आंकी गई है. हालांकि, वोडाफोन आइडिया ने भारत में ट्रायल के दौरान 3.7 gbps की उच्चतम पीक स्पीड हासिल करने का दावा किया है.

5G 10 गुना ज्यादा तेज

टेलिकॉम सचिव ने C-DoT को जोर देकर कहा है कि वह टेक्नोलॉजी को ट्रैक करते रहें, टेक्नोलॉजी के लाइफ साइकल के साथ तालमेल बिठाए.  DoT के मुताबिक, आगामी 5G तकनीक 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा डाउनलोड स्पीड देगा. साथ ही स्पेक्ट्रम से तीन गुना ज्यादा दक्ष होगा.

TRAI(Telecom Regulatory Authority of India) ने 4G नेटवर्क की टॉप स्पीड रिलायंस जियो नेटवर्क में  20 मेगाबाइट प्रति सेकेंड आंकी थी. फिलहाल विभाग ने देश में 5G की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है. इसने 5जी सेवाओं के लिए आवंटित किए जाने वाले स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य पर ट्राई से राय मांगी है