सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पूरे जोर-शोर से अपने 4G नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही है. हालांकि, अभी तक BSNL ने 4G सर्विस को आम जनता के लिए शुरू नहीं किया है. ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि BSNL के ग्राहक अगले 6 महीने में 4G नेटवर्क का लाभ उठा पाएंगे. कंपनी फिलहाल दक्षिण भारत के कुछ हिस्‍सों में ही अपने 4G नेटवर्क और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की टेस्टिंग कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL के 4G नेटवर्क शुरू होने के बाद 3G का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे ग्राहक

Telecomtalk.info की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने केरल के इदुक्‍की जिले में अपने 4G नेटवर्क की सॉफ्ट लॉन्चिंग की है. कंपनी ने अपने 250 टावर को 4G सर्विस देने के लिए अपग्रेड किया है. इस अपग्रेडेशन के बाद BSNL यूजर्स 3G सर्विस का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट में केरल में टेस्‍ट किए जाने वाले 4G नेटवर्क की स्‍पीड भी दिखाई गई है.

BSNL 4G की स्‍पीड

(स्रोत : telecomtalk.info)

स्‍क्रीनशॉट से पता चलता है कि BSNL के 4G नेटवर्क टेस्टिंग में 24.6एमबीपीएस की डाउनलोड स्‍पीड मिल रही है और अपलोड स्‍पीड 9.25एमबीपीएस की है. हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह स्‍पीड टेस्‍ट कंजेशन फ्री नेटवर्क पर किया गया है. असल स्‍पीड का पता तब चलेगा जब लोग इसका इस्‍तेमाल करना शुरू करेंगे.