सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बीते 1 फरवरी से अपने 199 रुपये के प्लान (BSNL Rs199 plan) में बदलाव कर दिया है. अगर आप आप अगली बार इस प्लान को रिचार्ज करने वाले हैं तो आपको इस बदले हुए प्लान के बारे में जान लेना चाहिए. बीएसएनएल चेन्नई ने ट्ववीट कर ये जानकारी शेयर की है. इसके मुताबिक, इस प्लान में यूजर्स को अब पहले से ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्री वॉयस कॉल फॉर्वर्डिंग फैसिलिटी (Free voice call forwarding facility)

खबर के मुताबिक, अब इस प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉल फॉर्वर्डिंग फैसिलिटी भी शामिल किया है. इसमें यूजर्स को फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के अनलिमिटेड ऑफ नेट और ऑन नेट वॉयस कॉल मिलेंगे. पहले इस प्लान में 300 मिनट ऑफ नेट कॉल्स मिलते थे. इस प्लान में मंथली डेटा और रोलओवर सुविधा भी मिलती है. बता दें, फ्री वॉयस कॉल फॉर्वर्डिंग फैसिलिटी  (Free voice call forwarding facility) लैंडलाइन सहित दूसरे नंबर पर भी मिलेगी. 

प्लान में मिलता है इतना डेटा (Data is available in the plan)

बीएसएनएस के 199 रुपये के प्लान में 25 जीबी मंथली डेटा और 75 जीबी तक डेटा रोल ओवर तक की सुविधा मिलती है. डेटा रोल ओवर यानी तय लिमिट के बाद इंटरनेट आगे बढ़ जाएगा. इसमें हर रोज 100 SMS भी फ्री मिलते हैं.

ऑनलाइन कॉलिंग का फायदा होम नेटवर्क के अलावा नेशनल रोमिंग और एमटीएनएल रोमिंग में भी मिलेगा. बीएसएनएल ने समय-समय पर कई प्लान को अपडेट किया है. हाल में दिसंबर में ही कंपनी ने 1999 रुपये के प्लान में भी बदलाव किए हैं. 

कंपनियों पर रस्साकशी (BSNL and MTNL)

बीते कई सालों से सरकारी टेलीटॉम कंपनियों- भारत संचार निगम लिमिडेट (Bharat Sanchar Nigam Limited) और महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (Mahanagar Telephone Nigam Limited) सरकारी कंपनियों को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है. खबर यह भी है कि इन दोनों कंपनियों को बंद करने की भी कवायद चल रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.