देश में इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों के बीच अपने कस्टमर्स को इम्प्रेस करने को लेकर तगड़ा कम्पटीशन चल रहा है. कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए आए दिन नए ऑफर्स निकाल रही है, जिनमें सस्ते से सस्ता प्लान भी उपलब्ध है. इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (Government Telecom Company BSNL) अपने सभी कस्टमर्स के लिए साल भर का प्लान सस्ते में लेकर आई है. इस ऑफर में कस्टमर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज का लुत्फ उठा सकेंगे. साथ ही 24 GB डाटा दिया जाएगा. BSNL के अपने इस प्लान का नाम PV 1,499 रखा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL का 1 साल का PV 1499 वाला प्लान (BSNL's 1 Year PV 1499 Plan)

बता दें इस कंपनी का ये प्लान दूसरी प्राइवेट कंपनी Jio और VI से भी सस्ता है. BSNL अपने कस्टमर्स को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ इस प्लान को ऑफर कर रहा है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर दिन 100 मैसेज भी दिए जाते हैं. कंपनी के 1,499 रुपये वाले इस प्लान में साल भर के लिए 24 GB डेटा दिया जाता है. 24GB डाटा यानि हर महीने करीब 2 जीबी डेटा इस प्लान में मिल रहा है. जिन कस्टमर्स को कम डाटा की जरूरत पड़ती है, उनके लिए ये प्लान सबसे बेस्ट है.

Jio का 1 साल का 2399 वाला प्लान (Jio's 1 Year 2399 Plan)

महामारी में जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, उन लोगों को लिए जियों खास प्लान लेकर आया है. इस प्लान से कस्टमर्स को रोजाना  2जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान की वैलिडिटि 365 दिन की है. कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है, साथ ही उन्हें रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. इस प्लान के जरिए कस्टमर्स को माई जियो, जियो सिनेमा और जियो टीवी का एक्सेस फ्री में देखने का भी मौका मिल रहा है.

Airtel का 1 साल का 1,498 वाला प्लान (Airtel's 1-year 1,498 plan)

एयरटेल हमेशा अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन ऑफर्स लाता रहता है. अपने इन ऑफर्स से वो कस्टमर्स को इम्प्रेस करना नहीं छोड़ता. अपने नए प्लान में वो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक साल के लिये 24 जीबी डेटा दे रहा है, साथ ही हर रोज 100 SMS भी देगा. साथ ही यूजर्स को ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

VI का 2599 रुपये वाला प्लान (VI plan of 2599 rupees)

VI वोडाफोन और आईडिया यूजर्स के लिए कंपनी पहले वाला प्लान ही लेकर आई है, जिसमें पहले के मुताबिक थोड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें कस्टमर्स को  2599 रुपये वाले प्लान में साल भर कि वैलिडिटी दी जाएगी. साथ ही हले इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता था लेकिन अब इस प्लान पर रोजाना 1.5GB डेटा ही मिल सकेगा. स प्लान में कंपनी आपको अनलिमिटेड कॉल और SMS की सुविधा भी देती है. इस बार कंपनी अपने सभी कस्टमर्स को स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है. साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी का सालाना सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है, यानी कि कस्टमर्स को इस प्लान पर 399 रुपये का फायदा होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें