भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और अच्छे रिचार्ज प्लान लेकर आती रहती है. कंपनी ने अब अपने ग्राहकों के लिए दो प्लान पेश किए हैं. ये दोनों ही प्लान 100 रुपए से कम के हैं. कंपनी ने 94 रुपए का ‘Advance Per Minute’ और 95 रुपए का ‘Advance Per Second’ प्लान पेश किया है. आइए आपको इन प्लान की डिटेल के बारे में बताते हैं- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगा हाई स्पीड डाटा

BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 90 दिन तक 3 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स को 60 दिन तक पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों प्लान ओडिशा और केरल सर्किल को छोड़कर सभी सर्किल में उपलब्ध होंगे.

मिलता है पल्स रेट

कंपनी के 94 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 60 सेकेंड पल्स रेट मिलता है, वहीं, 95 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को प्रति सेकेंड पल्स रेट मिलता है. बता दें कि पल्स रेट वह न्यूनतम दर होती है, जिस पर वॉइस कॉलिंग चार्ज कंपनी की ओर से लगाया जाता है.

मिलेंगे कॉलिंग मिनट

कंपनी के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को दोनों प्री-पेड प्लान में 3 जीबी डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे. इसके अलावा यूजर्स को रोमिंग का भी फायदा मिलेगा. वहीं, इन दोनों प्री-पेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

STD पर देने होंगे इतने रुपए

94 रुपए वाले प्लान के यूजर्स को फ्री-कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद लोकल के लिए एक रुपए प्रति मिनट और एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपए प्रति मिनट देना होगा. वहीं 95 रुपये के प्लान में यूजर्स को लोकल मोबाइल और बीएसएनएल लैंडलाइन कॉलिंग 2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से करनी होगी. जबकि अन्य लैंडलाइन और एसटीडी कॉल्स के लिए 2.4 पैसे प्रति सेकेंड की दर से देना होगा.