BSNL Affordable Prepaid Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लेकर आया है आपके लिए सबसे फायदेमंद और अफॉर्डेबल प्रीपेड प्लान(Prepaid Plan). BSNL अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए प्लान लाता रहता है. हालांकि, डेटा की बढ़ती डिमांड के देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनीयां यूजर्स को लुभाने के लिए अपने आकर्षक प्लान पेश करती रहती है. इसी के साथ बीएसएनल इस बार 250 रुपए से कम में हर दिन के लिए 3 GB डेटा प्लान लेकर आया है. हालांकि, प्राइवेट कंपनी 3 GB डेटा हर दिन के लिए 400 रुपए और उससे ज्यादा के प्लान ऑफर करती है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए ऑफर में मिलेगा 40 दिन तक 3 GB डेटा (New offer will get 3 GB data for 40 days)

कंपनी के इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 30 दिन के लिए तय की है. लेकिन यूजर्स के सबसे खुशी की बात ये है कि फिलहाल एक प्रमोशनल ऑफर के तहत STV 247 को 40 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया गया है. जिसका मतलब है की यूजर्स को  इस रिचार्ज पैक में 40 दिनों के लिए 120 जीबी डेटा मिलेगा. जबकि दूसरी कंपनियां इस दाम में 50 जीबी से भी कम डेटा ऑफर कर रही हैं. जल्दी इस ऑफर का मजा ले क्योकिं, STV 247 के साथ यह प्रमोशनल ऑफर 30 नवंबर, 2020 तक वैलिड है.

3 GB डेटा के साथ मिलेगें 100 SMS फ्री (BSNL offer 100 SMS free)

STV 247 बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में लोकल व एसटीडी कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड फ्री मिनट्स मिलते हैं. हालांकि, इसमें 250 मिनट प्रतिदिन की FUP लिमिट है. डेटा की बात करें तो ग्राहक हर दिन 3 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है. इसके अलावा हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दूसरी कंपनीयों के मुकाबले सबसे सस्ता प्लान (BSNL has Cheapest plan compared to others)

प्राइवेट कंपनी की बात करें तो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के 398 रुपये वाले पैक में 3 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है. रिलायंस जियो 349 रुपये में हर दिन 3 जीबी डेटा, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड, नॉन-जियो नेटवर्क पर 1000FUP मिनट और 100 एसएमएस प्रतिदिन ऑफर करती है. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है.