कोरोनाकाल में वर्क फ्रॉम होम दौर की शुरूआत हुई है, ज्यादातर लोग अपने घर से काम कर रहे है. इसी के साथ इंटरनेट डेटा की डिमांड कॉफी तेज़ी से बढ़ी है. इसी के भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)अपने यूजर्स के लिए नए- नए प्लान निकालती रहती है. कंपनी  ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया रु49 प्रीपेड रिचार्ज प्लान को केवल 90 दिनों के लिए प्रमोशनल बेसिस पर पेश किया गया है. यह चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में उपलब्ध है. यह प्लान 1 सितंबर को पेश किया गया था और यह अगले 90 दिनों तक लाइव रहेगा. यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और डेटा, वॉयस और एसएमएस लाभ का एक कॉम्बिनेशन प्रदान करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएनएल के इस स्पेशल टैरिफ में यूजर्स को कुल 2जीबी डाटा दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इसके अलावा रिचार्ज में 100 फ्री एसएमएस के साथ ही कॉलिंग के लिए 100 फ्री मिनट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं. फ्री मिनट्स के खत्म होने के बाद प्रति मिनट 45 पैसे की दर से चार्ज किया जाएगा.

बीएसएनएल प्रीपेड प्लान 29 नवंबर तक सक्रिय रहेगा. इस प्लान की एक्टिवेशन C-TOPUP, सेल्फकेयर और वेब पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है. सेल्फकेयर मेथड के तहत, यूजर्स प्लान को सक्रिय करने के लिए संदेश STV COMBO49 को 123 पर भेज सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

उसी सर्कल में, बीएसएनएल ने हाल ही में रु 1,499 एनुअल प्लान लॉन्च किया था. यह एक दिन में 250 आउटगोइंग मिनट की FUP सीमा के साथ अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉल प्रदान करता है. प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ कुल 24GB डेटा दिया जाता है. वॉयस कॉल FUP का कनसपशन करने के बाद, बीएसएनएल के मुताबिक, सब्सक्राइबर से आधार प्लान टैरिफ पर शेष दिन के लिए आधी रात को वसूला जाएगा. इससे जुड़ी बेस प्लान “Advance per minute plan 94.”है.  इसका मतलब है कि कॉल को फिर से चार्ज किया जाएगा, एक मोबाइल नेटवर्क और बीएसएनएल लैंडलाइन पर लोकल कॉल के लिए प्रति मिनट 1रुपय अन्य लैंडलाइन नंबर और एसटीडी कॉल पर लोकल कॉल रु 1.3 पर प्रति मिनट लागू होगी.