BSNL PV1999 प्रीपेड प्लान (BSNL Prepaid Plan) अब एक नए प्रमोशनल ऑफर (Promotional Offer) के साथ आया है जिसमें इस लोकप्रिय सलाना प्लान (BSNL Yearly Plan) की वैधता को 30 दिनों तक के लिए बढ़ाया गया है. सामान्य तौर पर पेश किए गए 365 दिनों की वैधता के बजाय, BSNL PV1999 प्लान अब भारत में ग्राहकों को 395 दिनों की कुल वैलेडिटी की पेशकश करेगी. लेकिन, इस ऑफर की डेडलाइन 31 मार्च है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये प्रमोशनल ऑफर 2 मार्च से शुरू हुआ और सभी सर्किलों में मान्य है. बीएसएनएल ने इस प्लान को कई मौकों पर रिवाइज किया है, हाल ही में जनवरी में जब डेटा कैप को 3GB प्रति दिन से 2GB प्रति दिन तक घटा दिया गया था.

नए एडिशनल वैलेडिटी प्लान  की घोषणा बीएसएनएल ने एक सर्कुलर के माध्यम से की, जिसे पहले टेलीकॉम टॉक ने नोटिस किया था. BSNL PV1999 प्रीपेड प्लान की कीमत Rs। 1,999 है और यह एक साल या 365 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है. हालांकि, अगर आप मार्च के महीने में इस प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं, तो आपको 30 दिनों की एडिशनल वैधता मिलेगी, यानी कुल 395 दिन. 

बीएसएनएल ने 1,999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2GB हाई-स्पीड डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस संदेश प्रदान करता है. यह 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज के साथ मुफ्त बीएसएनएल ट्यून्स सब्सक्रिप्शन (BSNL Tunes), इरोज़ नाउ सब्सक्रिप्शन (Eros Now Subscription) के साथ 365 दिनों और लोकधुन कंटेंट (Lokdhun)के साथ 60 दिनों के लिए मुफ्त लाभ भी प्रदान करता है. 

पिछले महीने, बीएसएनएल ने 299, रु 399, और रु 555,रुपये में तीन नए डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए जो सभी 10Mbps  स्पीड के साथ आते हैं. नए DSL ब्रॉडबैंड प्लान 100GB, 200GB और 500GB की FUP लिमिट के साथ आते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें