BSNL Free Data Offer: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए इन दिनों शानदार ऑफर पेश कर रहा है. BSNL कंपनी एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जिसने अपने टैरिफ प्लांस (Tarrif Plans) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसी के बाद से BSNL के यूजर्स दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि कंपनी यूजर्स को अट्रेक्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. नए साल पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. (Data Offer) BSNL ग्राहकों को 30 दिनों के लिए हाई स्पीड 5GB डाटा फ्री में उपलब्ध कराएगी. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में खास डिटेल्स.

30 दिनों के लिए मिलेगा फ्री डाटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL ने अनाउंस कर बताया कि वो अपने कुछ खास यूजर्स को 30 दिनों के लिए फ्री डाटा (Free 5G Data for 30 Days) उपलब्ध कराएगी. इसके तहत यूजर्स पूरे एक महीने के लिए 5GB फ्री हाई स्पीड डाटा (High Speed Data) की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्ते पेश की हैं, जो यूजर्स को फ्री डाटा पाने से पहले माननी होंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये यूजर्स उठा सकेंगे ऑफर का फायदा

इस ऑफर से जुड़ी जानकारी BSNL ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी हैं. कंपनी ने पोस्ट के जरिए न्यू ईयर के मौके पर एक कैम्पैन की अनाउंसमेंट की है. इस कैंपेन में हिस्सा लेने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर फ्री डाटा की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या आप कुछ सस्ता ढंढ़ रहे हैं? आज ही करें BSNL पर स्विच करें #SwitchToBSNL. ये ऑफर 15 जनवरी 2022 तक वैलिड है.' लेकिन इस कैम्पैन के तहत अन्य टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स अगर BSNL में स्विच करते हैं तो उन्हें एक महीने के लिए 5GB फ्री डाटा मिलेगा. इसका मतलब अगर आप वोडाफोन, एयरटेल या फिर जियो के यूजर्स हैं, तो आपको अपना नंबर BSNL में पोर्ट कराना होगा तभी आप इस ऑफर की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.

माननी होंगी ये सभी शर्तें

आपको सबसे पहले कंपनी के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल को लाइक व फॉलो करना होगा. इसके बाद कैम्पैन से जुड़े पोस्ट्स को अपनी टाइमलाइन पर शेयर करना होगा. ध्यान रखें पोस्ट को शेयर करते समय #SwitchToBSNL ​जरूर लिखें. साथ ही ये भी लिखें कि आप BSNL पर क्यों स्विच करना चाहते हैं. बता दें कि इस ऑफर का फायदा 15 जनवरी 2022 तक उठाया जा सकता है.