कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से लोग स्टोर तक जाकर सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे में देश की सबसे पॉपुलर हाइपरमार्केट चेन बिग बाजार (Big Bazaar) ने अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम (New Scheme) निकाली है. इस स्कीम का नाम है 'स्टोर2डोर' (Store2Door), जिसके जरिए अब देश में कहीं भी मात्र 2 घंटे के अंदर बिग बाजार (Big Bazaar) अपने स्टोर से सामान डिलीवर कराएगा. इसका मतलब है कि अब कई घंटों तक ग्राहकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा, घर बैठे ही अपनी जरुरतमंद चीज़ों समय पर मंगा सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें सामान ऑनलाइन आर्डर (Here's how to order online)

बता दें इस सुविधा को देश में हर जगह लागू किया गया है. इसके जरिए ग्राहकों के घर के नजदीक जो भी बिग बाजार होगा, वहां से स्टोर आपके डोर पर 2 घंटे के अंदर ऑर्डर सप्लाई कर देगा. जरूरी सामान को ऑर्डर करने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन पोर्टल shop.bigbazaar.com पर जाना होगा. साथ ही सामान को व्हाट्सअप और फोन के जरिए भी घर पर मंगवाया जा सकता है.

 

'इंडिया के असली दुकान' भी है पहचान (India Ki Asli Dukaan is also an Identity)

देश में बिग बाजार हाइपरमार्केट को साल 2001 में लॉन्च किया गया था. अब इसके तमाम स्टोर हर राज्य में देखने को मिलते हैं, जिसे अब उसकी टैग लाइन ‘इंडिया के असली दुकान’ (India Ke Asli Dukaan) से भी जाना जाता है. बिग बाजार ने अपनी ईमानदारी से कई ग्राहकों का दिल जीता है, जिससे की आज इनका अच्छा-खासा कस्टमर बेस बना हुआ है. ऐसे में ग्राहकों को अपनी कंपनी से अट्रेक्ट करने के लिए स्टोर हमेगा नए-नए ऑफर्स लाता रहता है.

लॉकडाउन की वजह से झेलना पड़ा नुकसान (Loss suffered due to lockdown)

कोरोना से फैले संक्रमण की वजह से बिग बाजार को अपने बिजनेस पर काफी नुकसान हुआ है. इसके बाद कंपनी ने अपने ग्रोसरी आईटम्स की बिक्री को ऑनलाइन बेचना शुरू किया. लेकिन ग्रोसरी के अलावा बिग बाजार के स्टोर में बाकी सामान भी है, जिनकी बिक्री पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है. लेकिन ऐसे हालातों से निपटने के लिए कंपनी पिछले 2 दशक से अपनी ग्रहकों की सेवा करने में जुटा हुआ है. स्टोर 2 डोर सर्विस के जरिए कंपनी अब 2 घंटे के दायरे में लोगों तक सामान पहुंचा रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें