Airtel Latest News: एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नई-नई घोषणाएं की है. कंपनी ने नए प्लान्स के साथ-साथ ग्राहकों को अपने प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में स्विच करने की नई सुविधा दी है. अगर कोई ग्राहक Airtel को पोस्टपेड से प्रीपेड में स्विच करना चाहता है, तो उसके लिए यूजर्स को Airtel Thanks app डाउनलोड करना होगा. वहीं नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को एक-एक कर फॉलो कर स्विच कर सकता है. 

Airtel prepaid से postpaid में स्विच करने से आसान स्टेप्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहली बात एयरटेल के सभी ग्राहकों का एयरटेल की ओर से Address और D वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट होना अनिवार्य है. Airtel के प्रतिनिधि आपके घर आकर आपके पता का प्रूफ देकेंगे की वो वेलिड है या नहीं. एयरटेल के प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे. ताकि आपके पोस्पेड का मंथली बिल आपके रजिस्टर्ड Address और E-mail ID पर जाए. 

- सबसे पहले Airtel Thanks app को डाउनलोड करना होगा. ये Google Play Store और App Store दोनों पर उपलब्ध है. 

- ऐप पर OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद होम पेज पर  Recharge plans,बैलेंस और अन्य डीटेल्स आ जाएंगी. 

-आपको अकाउंट डीटेल के राइट साइड में Prepaid to Postpaid का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

- जिस postpaid plan को आप लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, जिसमें से सबसे सस्ता 399 रुपए का है. इसके अलावा 499 और 999 जैसे प्लान्स भी नजर आएंगे. इन सभी ऑफर्स पर एयरटेल की तरफ से बेनेफिट्स जिए गए हैं. 

- अपने एयरटेल फोन नंबर को रजिस्टर्ड करें और उस पर मिले OTP को डाले, OTP डालने के बाद आपका नंबर वेरेफाइड हो जाएगा. इसके बाद Airtel Thanks app आप से आपकी Mail ID मांगेगा. ध्यान रहे सभी जानकारी सही हो, क्योंकि इसे चेक और वेरिफाइड करने के बाद ही कंपनी आपके घर में बिल भेजेगी.

आपकी तरफ से भरी हुई सभी डीटेल्स सही होनी चाहिए. भरने के बाद उसे कन्फर्म कर दें. वहीं टाइम स्लॉट भी सेट कर दें, ताकि Airtel प्रतिनिधि आपके घर आकर आपके डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करे. वेरिफिकेशन होने के बाद आपकी पोस्टपेड सर्विस 48 घंटे के अंदर चालू हो जाएगी. वहीं कस्टमर्स को कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा, क्योंकि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वेरिफिकेशन का प्रोसेस शुरू होता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें