Prepaid Recharge: देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के 8 सर्किल में 28 दिन के लिए मोबाइल फोन का मिनिमम मंथली रिचार्ज 57% बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. कंपनी ने 99 रुपये के अपने मिनिमम रिचार्ज को अब बंद कर दिया है. इसमें 200 MB इंटरनेट और कॉल के लिए चार्ज 2.5 पैसा प्रति सेकेंड लगता था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अब असीमित कॉल, 1GB इंटरनेट और 300 SMS के साथ 155 रुपये का मिनिमम रिचार्ज शुरू किया है. कंपनी ने नवंबर में शुरुआती तौर पर बढ़ी हुई दर हरियाणा और ओडिशा में लागू की थी.

ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड से पाना है मोटा रिटर्न तो पोर्टफोलियो में शामिल करें फ्लेक्सी कैप फंड्स, जानिए इसके फायदे

1 GB डेटा और 300 SMS की सुविधा

Airtel के प्रवक्ता ने कहा, हमारा कोशिश यूजर्स को बेहतर सेवा देना है. इस उद्देश्य से हमने सीमित दर वाले रिचार्ज को बंद कर असीमित कॉलिंग, 1GB इंटरनेट डेटा और 300 SMS के साथ 155 रुपये के शुरुआती रिचार्ज को पेश किया है. यूजर्स अब इस चार्ज के साथ अपने प्रियजनों से अनलिमिटेड टॉक कर सकते हैं.

सभी 9 सर्किल में प्रीपेड रिचार्ज महंगा

अन्य जिन सर्किल में 99 रुपये की चार्ज रेट को 155 रुपये वाली चार्ज रेट्स से बदला गया है, उनमें- जम्मू- कश्मीर, राजस्थान, पूर्वोत्तर क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश हैं. मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कंपनी यह योजना धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू करेगी.

ये भी पढ़ें- इस शहर में है अपना घर तो एक्सट्रा कमाई का मौका, इस काम के लिए सरकार दे रही 25 हजार रुपये, जानिए डीटेल्स

कंपनी 28 दिन के लिए 155 रुपये से कम रिचार्ज वाले सभी कॉलिंग और SMS वाले टैरिफ को खत्म करने की योजना बना रही है. इसका मतलब है कि मंथली चार्ज रेट में सिर्फ SMS वाली सेवा लेने के लिए भी किसी यूजर्स को 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

ये भी पढ़ें- कड़कनाथ मुर्गे ने बदली किसान की किस्मत, एक साल में कमा लिया ₹25 लाख, आप भी लें आइडिया

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)