BGMI Banned: पॉपुलर मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटाने के बाद अब गेम को बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन ने इस ताजा बयान जारी किया है. बता दें कि हाल ही में मोस्ट पॉपुलर मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा दिया गया था, जिसके बाद मोबाइल गेम लवर्स के बीच काफी निराशा देखने को मिली. लेकिन गेम डेवलेपर क्राफ्टन (Krafton) ने इस ताजा बयान जारी किया है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से BGMI को क्यों हटाया गया है. 

क्राफ्टन का आया बयान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस को दिए गए एक बयान के मुताबिक, क्राफ्टन ने अपने बयान में बताया कि हम ये साफ कर रहे हैं कि कैसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से BGMI को हटाया गया है और एक बार स्पष्ट जानकारी आने के बाद एक सार्वजनिक बयान जारी करेंगे. 

राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी सर्कुलर में ये दावा किया गया है कि BGMI चीन के साथ डाटा शेयर कर रहा था, जिसके फलस्वरूप ऐप को गूगल और एप्पल स्टोर से हटाया गया है. बता दें कि भारतीय आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत भारत सरकार ने साल 2020 में 118 ऐप्स को बैन किया था. इसी एक्ट के तहत बीजीएमआई को भी बैन किया गया है, हालांकि इस पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

BGMI, PUBG का इंडियन वर्जन

बीजीएमआई, पबजी का भारतीय वर्जन ही है, जो कि पबजी को बैन करने के बाद लॉन्च किया गया था. 2 जुलाई 2021 को इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था और 18 अगस्त को इसे iOS वर्जन में लॉन्च किया गया था. 

बता दें कि सरकार की तरफ से ऑर्डर मिलने के बाद एप्पल ने भी अपने स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है. इस महीने की शुरुआत में BGMI बनाने वाली कंपनी ने ऐलान किया था कि BGMI ने 100 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर पार कर लिए हैं.