दुर्गा पूजा (Durga Puja) शुरू होते ही देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो गया है. फेस्टिव सीजन (Festive Season) लोगों के लिए नए उत्साह और पर्व का तो सीजन होता ही है, साथ ही बाजार के लिए यह कमाई का उत्सव भी होता है. क्योंकि दशहरा, दिवाली (Diwali) पर लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. ऑनलाइन (Online Shopping) हो या फिर ऑफलाइन शॉपिंग पर कंपनियां जबरदस्त छूट देती हैं. ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन वगैरह पर इस सीजन में बंपर ऑपर्स की बरसात होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) कंपनियों के लिए यह सीजन बड़ी सेल का मौका होता है. फ्लिपकार्ट (Filpkart) से लेकर अमेजन (Amazon) समते तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां (E-commerce company) बड़े-बड़े सेलिब्रेशन करती हैं. इन सेलिब्रेशन में लोगों को भी खूब फायदा मिलता है और वे खुलकर शॉपिंग करते हैं. 

फेस्टिव सीजन (Festive Season) में मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ फेक कंपनियां और फ्रॉड (Internet Fraud) करने वाले लोग भी एक्टिव हो जाते हैं. इसलिए ऐसे में जरूरी है कि शॉपिंग करते समय विशेष सावधानी बरती जाए. नहीं तो छूट के चक्कर में आप अपनी जेब कटा सकते हैं. 

फर्जी कंपनियों से सावधान

फेस्टिव सीजन में लोगों के पास तमाम कंपनियों के मैसेज आने शुरू हो जाते हैं. ये कंपनियां गैजेट्स, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक आइट पर कुछ ज्यादा ही छूट ऑफर करती हैं. इनमें बहुत सारी कंपनियां फ्रॉड होती हैं. ये कंपनियां मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजती हैं. जब आप इस लिंक को क्लिक करते हैं तो आपसे सामाने बड़े-बड़े आइटम्स पर जबरदस्त छूट के ऑफर दिखाई देते हैं. ऑफर्स देखकर कुछ लोग इन वेबसाइट पर पेमेंट करके सामान का ऑर्डर कर देते हैं. लेकिन बाद में पता चलता है कि वे लुट गए. इसलिए हमेशा उसी वेबसाइट से सामान खरीदें जिसकी मार्केट में पहचान हो. हर किसी साइट से सामान लेने से बचें.

पूरे सिस्टम को जानकर ही शॉपिंग करें

किसी भी ऑनलाइन कंपनी (Online Company) से शॉपिंग करने से पहले शॉपिंग करने के पूरे सिस्टम को जान लेना चाहिए. खासकर पेमेंट और सामान रिटर्न करने के सिस्टम को जान लेना चाहिए. कई बार फेस्टिव सीजन में ज्यादा सेल और ज्यादा छूट के चक्कर में आप ऐसे सामान को ऑर्डर कर देते हैं जिसके बारे में आपको सही समझ नहीं है या फिर जब उस सामान की डिलीवरी होती है तो वह उस क्वालिटी का नहीं होता जैसा कि आपने सोचकर ऑर्डर किया था. ऐसे में कंपनी के रिटर्न प्रोसेस को जरूर समझ लें. अगर आपको वेबसाइट का रिटर्न प्रोसेस समझ में नहीं आए तो उस जगह से शॉपिंग बिल्कुल भी न करें.

डिलीवरी की रिकॉर्डिंग

सेल के सीजन में कुछ फर्जी कंपनियां या फ्रॉड सप्यार मौके के फायदा उठाते हैं और आपके ऑर्डर को बदल देते हैं. आपने अक्सर सुना या देखा होगा कि डिलीवरी के समय स्मार्टफोन के पैकेट में साबुन या पत्थर मिले. या फिर फोन की डमी ही आई. ऐसी जालसाजी से बचने के लिए जब भी आपके सामान की डिलीवरी हो तो उसे खोलते समय उसकी अपने फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर कर लें. ये रिकॉर्डिंग आपको क्लेम के समय काम आएगी. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

ठगे जाने पर करें ये काम

आपने ऑनलाइन शॉपिंग की है और डिलीवरी के समय आपके साथ धोखा हो गया या फिर सामान में कोई कमी निकल आई, ऐसे में फौरन कंपनी के कस्टमर केयर पर इस बात की सूचना दें. कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं और कंपनी के ऐप पर भी इस जालसाजी या सामान में कमी के बारे में जानकारी दें. 

फर्जी कॉल के बहकावें न आएं

त्योहारों के सीजन में अक्सर ऐसे कॉल भी आते हैं कि फलां कंपनी की लॉटरी में आपका इनाम निकाला है और उस इनाम को पाने के लिए आपको कुछ पैसे जमा करने होंगे. ये कॉल इतने शातिराना तरीके से किए जाते हैं कि अच्छे से अच्छा आदमी इनके बहकावे में आकर लुट जाता है. ऐसे में फ्री के गिफ्ट, लॉटरी या इनाम वाले कॉल से हमेशा बचें. इन पर भरोसा कतई न करें.