अगर आप सस्ते बजट में नॉन चाइनीज स्मार्टफोन (Non Chinees smartphones) खरीदना चाह रहे हैं तो इसके लिए भी मार्केट में कई ऑप्शन हैं. 10 हजार रुपए के रेंज में कई ऐसे स्मार्टफोन (Smartphone) हैं जो आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं. इसमें बेहतर डिस्प्ले, बैटरी, रैम, कैमरा और दूसरी चीजें मिल जाएंगी. हम यहां ऐसे ही पांच स्मार्टफोन की चर्चा करते हैं. इसकी कीमत और मुख्य स्पेसिफिकेशंस जानते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग गैलेक्सी एम01 (ब्लैक, 32 जीबी+3 जीबी रैम)

Samsung Galaxy M01 (Black, 32 GB)  (3 GB RAM)

कीमत - ₹9,975 (फ्लिपकार्ट)

फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9,975 रुपए है.

इस में 3जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज है. 

स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720x1560 पिक्सल है.

स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है. यह हैंडसेट ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध है. 

इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है. 

फोन में सेल्फी में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है. हैंडसेट में 4000mAh बैटरी है.

नोकिया 5.1 प्लस (ब्लैक, 64 जीबी+4जीबी रैम)

Nokia 5.1 Plus (Black, 64 GB)  (4 GB RAM)

फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9,990 रुपए है.

इसमें 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज है. 

स्मार्टफोन में 5.8 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है 

स्मार्टफोन में Octa Core प्रोसेसर है. 

इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है. 

फोन में सेल्फी में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है. हैंडसेट में 3060 mAh बैटरी है.

एलजी डब्ल्यू अल्फा (3 जीबी/32 जीबी)

LG W10 Alpha (3GB/32GB)

एलजी इंडिया की वेबसाइट पर इसकी कीमत 9999 रुपए है

इसमें 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज है. 

स्मार्टफोन में 5.71 इंच एचडी प्लस RainDrop Notch डिस्प्ले है 

स्मार्टफोन में 1.6Ghz Octa Core Processor प्रोसेसर है. 

इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. फोन में सेल्फी के लिए भी 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है.

हैंडसेट में 3450 mAh बैटरी है.

सैमसंग गैलेक्सी जे6 (ब्लू, 64 जीबी) (4 जीबी रैम)

Samsung Galaxy J6 (Blue, 64 GB)  (4 GB RAM)

फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9,490 रुपए है.

इसमें 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज है. 

स्मार्टफोन में 5.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है 

स्मार्टफोन में Exynos 7870 Processor प्रोसेसर है. 

इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है. 

हैंडसेट में 3000 mAh बैटरी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पैनासोनिक इलुगा i8 (ब्लैक, 3 जीबी रैम +32जीबी स्टोरेज)

Panasonic Eluga i8 (Black, 3GB RAM, 32GB Storage)

अमेजन पर इसकी कीमत 8,699 रुपए है

इसमें 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज है. 

स्मार्टफोन में 6.2 इंच capacitive touchscreen है जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है

स्मार्टफोन में 2GHz Mediatek octa core प्रोसेसर है. 

इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है. 

हैंडसेट में 4000 mAh लीथियम आयन बैटरी है.