Battlegrounds Mobile India update: Krafton अपने BGMI प्लेयर्स को फेसबुक (Facebook) के साथ एक्सेस करने की सुविधा देता है. जी हां फेसबुक से कई प्लेयर्स BGMI पर लॉग इन करते हैं. साथ ही Battlegrounds Mobile India प्लेयर्स को यह ऑप्शन देता है कि वो अपने PUBG Mobile डेटा को नए गेम में स्थानांतरित कर लें. लेकिन अब कंपनी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही फेसबुक लॉगइन मेथड का इस्तेमाल करने वाले प्लेयर्स के लिए यह प्रोसेस बंद कर देगी. इस अपडेट के बाद Facebook SDK से जुड़े पॉलिसी अपडेट में बदलाव को बताया जा रहा है

5 अक्टूबर को बंद हो जाएगी ये सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का कहना है कि एंड्रॉइड डिवाइस के एम्बेडेड ब्राउजर (Embeded Browser) में फेसबुक अकाउंट के साथ लॉगिन 5 अक्टूबर के बाद बंद हो जाएंगे. डेटा ट्रांसफर (PUBG Data Transfer) करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर होगी. यूजर्स अभी भी अपने फेसबुक अकाउंट का उपयोग करके गेम में लॉग इन कर सकेंगे, मगर ऐसा करने के लिए उन्हें अपने डिवाइस पर फेसबुक ऐप इंस्टॉल करना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

PUBG Data Transfer करने की ये है आखिरी तारीख 

कंपनी ने आगे कहा कि, 'अगर आप फेसबुक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो हम आपसे 28 सितंबर से पहले डेटा ट्रांसफर करने का अनुरोध करना चाहेंगे. साथ ही, 5 अक्टूबर के बाद अगर आपके डिवाइस में फेसबुक ऐप इंस्टॉल नहीं है तो लॉगिन नहीं हो पाएगा; असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं, लेकिन कृपया गेम का उपयोग करने के लिए फेसबुक ऐप इंस्टॉल करें.'

कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर कोई अन्य बदलाव होता है, तो वह तुरंत अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस पोस्ट कर देगी.

कैसे करें PUBG Mobile डेटा को BGMI में ट्रांसफर 

अपने फोन में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया खोलिए.

गेम शुरू होने के बाद सेटिंग्स पैनल खोलें और यहां पर बेसिक टैब पर क्लिक करें.

यहां पर आप अपने पिछले खाते के पुराने डेटा को नए गेम में स्थानांतरित करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.

अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट की मदद से लॉग इन करें और स्थानांतरण की अनुमति दें.