भारत में पबजी मोबाइल की वापसी  Battlegrounds Mobile India के नाम से होने जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इसके नाम में बदलाव कर दिया गया है. वहीं PUBG लवर्स के लिए Battlegrounds Mobile India ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक पोस्टर शेयर कर पॉपुलर Sanhok map को टीज किया है. कंपनी ने पोस्टर जारी कर बताया कि इस बैटल रोयाल गेम (Battle royale game) को खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस मैप को जारी कर यूजर्स की एक्साइटमेंट लेवल को और तेज़ी से बढ़ा दिया है. यह गेम PUBG Mobile का इंडियन वर्जन है, जिसमें प्लेअर्स को मैप भी देखने को मिलेगा. यह मैप ओरिजनल Erangel और Miramar मैप की तुलना में छोटा है, लेकिन गेम में हाल में शामिल किए गए Livik मैप से बड़ा है। डेवलपर्स का कहना है इस गेम को जल्द ही पेश किया जाएगा। साथ ही बताया गया कि Battlegrounds Mobile India काफी हद तक पबजी मोबाइल (Pubg mobile) जैसा ही होगा, जिसमें भारत के आधार पर कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे। 

10 जून को हो सकता है PUBG लॉन्च! (PUBG can be launched on June 10!)

खबरें हैं कि Battlegrounds Mobile India को देश में 10 जून को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लॉन्च डेट के पीछे एक थ्योरी है, जिसका अंदाजा इसके नए पोस्टर से लगाया गया है। क्राफ्टन द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इसमें हैलमेट के पीछे सूरज छिपा है, जो सूर्य ग्रहण की ओर इशारा कर रहा है। क्योंकि, अगला सूर्य ग्रहण 10 जून को है, इसलिए Battlegrounds Mobile India 10 जून को लॉन्च हो सकता है। प्लेअर्स ने ये तस्वीर देख एक काल्पनिक कहानी बनाई है। 

अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी

अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी (Updated Privacy Policy)

बता दें डेवलपर्स ने हाल ही में Battleground Mobile India के लिए अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी शेयर की है। इस पॉलिसी में नाबालिगों को ये गेम खेलने के लिए अपने पैरेंट्स से परमिशन लेनी होगी। अगर कोई प्लेयर 18 साल से कम की उम्र का है, तो उसे पैरेंट्स की परमिशन वेरिफाई करने के लिए उनका मोबाइल नंबर डालना रजिस्टर्ड करना होगा। साथ ही 18 साल से क्रम उम्र वाले प्लेयर्स इसे 3 घंटे से ज्यादा नहीं खेल पाएंगे. हर प्लेयर का डाटा भारत में ही लोकल सर्वर में स्टोर किया जाएगा।

2020 मैं बैन हुआ था PUBG (PUBG was banned in 2020)

साल 2020 के सितंबर महीने में PUBG Mobile को देश में बैन किया गया था। तभी से कंपनी भारत में इस Battle Royale Game की वापसी की कोशिश कर रही है। साल 2020 के आखिर में कंपनी ने इसे PUBG Mobile India नाम से लाने की घोषणा की थी, जो की संभव नहीं हो पाया था. वहीं जबसे Krafton ने Battlegrounds Mobile India की घोषणा की है, तभी से प्लेयर्स के अंदर इसे पाने की चाह और बढ़ गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें