Battlegrounds Mobile India (BGMI) iOS यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. अब आईफोन यूजर्स भी इस गेम को डाउनलोड कर इसका भरपूर मज़ा उठा सकते हैं. इस बैटल रॉयल गेम (Battle Royal Game) को 2 जुलाई को Android यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था. लेकिन अब फाइनली इस गेम को iOS वर्जन में रिलीज कर दिया गया है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस गेम के iOS वर्जन के लॉन्च के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गई है. आज यानी 18 अगस्ट को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर इस गेम को Apple यूजर के लिए लॉन्च किया गया है.

Apple ios में BGMI को कैसे करें डाउनलोड

  • BGMI को iOS वर्जन में डाउनलोड करने के लिए Apple App Store पर जाएं.
  • ऐप स्टोर पर Battlegrounds Mobile India के सामने Get बटन दिया गया है.
  • Apple यूजर्स के लिए इस गेम की साइज 1.9 GB है और यह गेम 17+ आयुवर्ग के यूजर्स के लिए है.
  • इस गेम की भाषा अंग्रेजी है और यह 12+ साल से ऊपर वाले लोगों के लिए है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बता दें बीते कुछ दिनों से गेम के iOS यूजर के लिए लॉन्च करने की खबर सामने आ रही थी. पहले भी इसे रिपोर्ट में अगस्त के महीने में लॉन्च करने की ही प्लानिंग थी. (BGMI ko Iphone me download kaise karein) हाल ही में Android पर इस गेम ने 50 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार किया है. इस लैंडमार्क के साथ ही Krafton ने प्लेयर के लिए एक्सक्लूसिव रिवार्ड की भी घोषणा की है. यूजर को गेम में लॉग-इन करने के बाद यह रिवार्ड मिलेगा.

iOS प्लेटफॉर्म पर गेम लॉन्च होने के बाद इसके डाउनलोड्स में और भी इजाफा देखने को मिलेगा.(BGMI for IOS Users) Apple यूजर पिछले डेढ़ महीने से गेम के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. पिछले साल सितंबर में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite के भारत में बैन होने के बाद से ही Apple यूजर PUBG Mobile के इस भारतीय वर्जन को खेलने का इंतजार कर रहे हैं.

Apple यूजर को मिलेंगे लॉग-इन रिवार्ड

Apple यूजर को यह गेम Apple Store पर दिखेगा. यूजर Battlegrounds Mobile India को App Store पर सर्च करके इसे अपने iOS डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं. इस गेम का डेवलपर Krafton है और गेम में लॉग-इन करने के बाद प्लेयर को लॉग-इन रिवार्ड के तौर पर कुछ इन-गेम आइटम्स भी मिल सकते हैं. जिन यूजर को Apple App Store पर यह गेम नहीं दिख रहा है वो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. कंपनी इसे धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है. साथ ही, कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा भी की जानी बांकि है.