Google Play India: गूगल प्ले इंडिया की एक रिपोर्ट में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को 'बेस्ट गेम ऑफ दी ईयर' बनाया गया है. BGMI को विशेष रूप से भारत के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अलावा Garena Free Fire MAX को 2021 में 'यूजर्स च्वाइस पिक' को बनाया गया है.

Bitclass बना बेस्ट एप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल प्ले इंडिया (Google Play India) की रेटिंग में एक इंटरएक्टिव कोहोर्ट बेस्ड लर्निंग प्लेटफॉर्म Bitclass को साल का बेस्ट एप बताया गया है. यह भारत में डिजिटल लर्निंग के कल्चर को बढ़ाने और इनोवेटिव लोकल सॉल्यूशंस पर काम करता है.

गूगल प्ले के ग्लोबल हेड ऑफ एडिटोरियल ब्रेट बाउचर्ड ने कहा, "भारत में एक बार फिर हमने देश भर में लोगों को उनकी दैनिक जरूरत के लिए प्रासंगिक और अक्सर अद्वितीय सॉल्यूशंस के साथ विविध प्रकार के ऐप्स की मदद करते देखा है."

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्लबहाउस को यूजर्स ने किया काफी पसंद

ऑडियो चैट एप Clubhouse को देश में 'यूजर्स च्वाइस एप ऑफ द ईयर' बनाया गया है.

बूचार्ड ने एक बयान में कहा, "इस साल हमने ई-लर्निंग में एक विशिष्ट वृद्धि देखी गई. "

इस साल यूजर्स को पसंद आने वाले अन्य ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म FWD और Hotstep रहे.

ये एप भी रहे चर्चा में

Google Play India के अनुसार हेल्थ भी इस साल लोगों के लिए प्रमुख इंटरेस्ट का केंद्र रहा, जिसमें लोगों ने Jumping Minds, SARVA, Evolve, being और Evergreen Club अन्य एप को पसंद किया. इन्होंने लोगों को उनके मेंटल हेल्थ और वेलनेस को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करने के लिए कई सारे इनोवेशन को लाया.

इसके अलावा गेमिंग ने भारत में यूजर्स के बीच अपने इंटरेस्ट बरकरार रखा. देशभर में काफी लोग कल्पनाशील गेमिंग अनुभवों (imaginative gaming experiences) का आनंद ले रहे हैं.