Coronavirus का कॉन्‍टेक्‍ट बताने वाले Arogya setu App अब और ज्‍यादा आसान होने वाला है. IT मिनिस्‍ट्री आरोग्य सेतु एप को दिव्यांग लोगों के लायक बनाने पर काम कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्‍यूज एजेंसी pti ने मिनिस्‍ट्री के हवाले से यह जानकारी दी. दिव्यांग लोगों पर काम करने वाले विभाग के संयुक्त सचिव प्रबोध सेठ ने उद्योग चैंबर Assocham के एक बेविनार में बताया कि यह वास्तव में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का क्षेत्र है. हमने पहले ही दो बार आईटी मंत्रालय को लिखा है कि आरोग्य सेतु ऐप को दिव्यांग लोगों के लिए काम करने लायक बनाया जाये. वे इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही यह ऐप आ जाएगा. 

सेठ के मुताबिक हमारे स्‍तर पर भी काम हो रहा है. लेकिन IT मिनिस्‍ट्री के बिना यह संभव नहीं है. एसोचैम के मुताबिक सेठ ने Quarantine केंद्रों की पहुंच के बारे में भी बात की है. इसके बारे में दिशा-निर्देश आएंगे. 

बता दें कि इस वायरस के खतरे को भांपने के लिए केंद्र सरकार ने यह मोबाइल ऐप तैयार किया था. यह समय-समय पर इस महामारी के खतरों के बारे अलर्ट करता है और बताता है कि हम इससे सुरक्षित हैं या नहीं.

Zee Business Live TV

Arogya Setu App ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करने की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपील की है. यह है कि ऐप लॉन्च होने के कुछ ही दिन के भीतर इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके थे.

Arogya Setu App ब्लूटूथ और GPS से चलता है. सरकार के मुताबिक यह ऐप Covid 19 संक्रमण के फैलने, खतरे और बचाव के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देता है. यह ऐप ब्लूटूथ और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़रिये यूजर्स को संक्रमण या अन्य लोगों के साथ संपर्क में आने की जानकारी देता है. यह ऐप वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स भी बताता है.

Arogya Setu App हिंदी, अंग्रेजी समेत 11 भारतीय भाषाओं में है. इसे डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है. OTP के जरिए यह वेरिफाई हो जाता है. इस ऐप में यूजर्स को अपने में बारे में कुछ जानकारी जैसे- नाम, उम्र, पेशा और पिछले एक महीने में की गई विदेश यात्रा आदि के बारे में बताना होता है.