आरोग्य सेतु (Arogya Setu) ऐप में एक नया फीचर ‘ओपन एपीआई सर्विस’ (Open API Service) जोड़ा गया है, जिसके जरिये कंपनियों को अपने कर्मचारियों  और दूसरे यूजर के हेल्थ की जानकारी बिना उनकी प्राइवेसी के उल्लंघन किए मिल सकेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑफिशियल बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया है कि आरोग्य सेतु दुनिया में इस तरह की सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप है. अब इसके यूजर्स की संख्या 15 करोड़ को पार कर गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए फीचर ‘ओपन एपीआई सर्विस’ से लोगों, कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद मिलेगी. इसका मकसद कोविड-19 के डर और जोखिम को कम करना है. इस सर्विस का फायदा देश में रजिस्टर्ड ऐसे संगठन और कंपनियां ले सकेंगी जिनके कर्मचारियों की संख्या 50 से ज्यादा है. बयान में कहा गया है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों या आरोग्य सेतु के किसी दूसरे यूजर के स्वास्थ्य की जानकारी ले सकेंगी. इसके लिए संबंधित व्यक्ति की ओर से उसके स्वास्थ्य की जानकारी यूनिट से शेयर करने की सहमति लेनी होगी.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘यह फीचर कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सुरक्षित तरीके से कामकाज की सुविधा प्रदान करेगा. ओपन एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) सर्विस के जरिये कंपनियां आरोग्य सेतु की स्थिति का पता लगा सकेंगे और इसे अपने अलग-अलग घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) के फीचर्स से इंटिग्रेट कर सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बयान में कहा गया है कि ओपन एपीआई आरोग्य सेतु की स्थिति तथा आरोग्य सेतु यूजर का नाम सिर्फ उनकी सहमति से उपलब्ध कराएगा. बयान में स्पष्ट किया किया है कि एपीआई के जरिये दूसरा कोई निजी डेटा शेयर नहीं किया जाएगा. इस नई सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आरोग्य सेतु ऐप को 2 अप्रैल 2020 को शुरू किया गया था.